
Neetu Kapoor Shares Throwback Pics With mother in law : वेटरन एक्ट्रेस और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) की मां नीतू कपूर ( neetu kapoor ) की मां ने अपनी सासू मां कृष्णा राज कपूर की एक थ्रो बैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ऐसा लगता है कि रविवार को वे अतीत की यादों में खो गई, उन्होंने अपने एल्बम से वो तस्वीर निकाली जो अब तक आम लोगों की पहुंच से दूर थी। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में उनकी सास सामने की तरफ नजर आ रही है। वहीं नीतू कपूर उनके ठीक पीछे दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में रणबीर की मां की मासूमियत किसी को भी प्रभावित कर सकती है।
नीतू कपूर का जन्म 8 जुलाई, 1958 को हुआ था। वे 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल की जाती हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में ऋषि कपूर के साथ ही की हैं। जहरीला इंसान मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी फिर अमर अकबर एंथोनी में काम करते हुए प्यार हो गया। इसके बाद महज 21- 22 की उम्र में नीतू ने ऋषि कपूर से शादी कर ली थी। उस समय कपूर खानदान की लड़कियां या बहू फिल्मों में काम नहीं कर सकती थी तो नीतू को भी ग्लैमर वर्ल्ड से संन्यास लेना पड़ गया था।
नीतू कपूर का करियर
रणबीर कपूर की मां ने 6 साल की उम्र में फिल्म "सूरज" (1966) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने साल 1973 की मूवी "रिक्शावाला" में वे लीड एक्ट्रेस इंट्रोड्यूस हुईं। "कभी-कभी", "दीवार", "खेल खेल में", "धरम वीर", "अमर अकबर एंथनी" और "याराना" जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में टॉप की एक्ट्रेस में शामिल करा दिया । साल 1980 में, उन्होंने ऋषि कपूर से शादी करने के बाद फटाफट अपने बाकी बचे प्रोजेक्ट को पूरा किया और साल 1983 में फिल्मों को अलविदा कह दिया। साल 2009 में मूवी "लव आज कल" से उन्होंने वापसी की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।