
2025 की अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'हाउसफुल 5' पर OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। जी हां, थिएटर्स में इस फिल्म की रनिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है और मेकर्स ने अब इसे डिजिटली लाने का मन बना लिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। दो वर्जन यानी हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में रिलीज हुई इस फिल्म का OTT पर स्ट्रीमिंग का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और कुछ दिन बाद वह घड़ी भी आ रही है, जब उनका यह इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' की स्ट्रीमिंग 1 अगस्त 2025 से OTT पर होगी। दर्शक इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। हालांकि, अभी भी मेकर्स या फिर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा इस बात का आधिकारिक ऐलान होना बाक़ी है।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' ने भारत में लगभग लगभग 198.40 करोड़ रुपए का नेट और तकरीबन 234.11करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म की कमाई 69.60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यानी कि वर्ल्डवाइड 'हाउसफुल 5' का ग्रॉस कलेक्शन करीब 303.71 करोड़ रुपए हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सक्सेसफुल की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है। इसकी वजह है घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका बजट भी रिकवर ना कर पाना। फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस हिसाब से देखें तो भारत में फिल्म इसकी सिर्फ 88.17% लागत ही रिकवर कर पाई है।
यह भी पढ़ें : Housefull 5 बनी अक्षय कुमार की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म, तोड़ डाला इस बड़ी मूवी का रिकॉर्ड
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, निकितन धीर, रंजीत, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। इस किलर कॉमेडी फिल्म के दोनों पार्ट्स में दो-दो किलर दिखाए गए हैं। इनमें से एक कॉमन है और दूसरा दोनों में अलग है।