Metro In Dino का असली बजट कितना? 9 दिन में फिल्म ने कितने करोड़ रुपए कमाए

Published : Jul 13, 2025, 12:07 PM IST
Metro In Dino Box Office Collection

सार

मेट्रो इन दिनों का बजट मीडिया रिपोर्ट्स से आधा निकला! फिल्म ने 9 दिनों में लगभग 34 करोड़ कमाए, जानिए असली बजट और कमाई का पूरा सच।

मल्टी स्टारर फिल्म 'मेट्रो : इन दिनों' के बजट से पर्दा उठ गया है। इस फिल्म की जितनी लागत का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है, वह गलत है। ताजा ख़बरों की मानें तो यह मूवी दावे में बताई जा रही रकम से भी आधी राशि में बन कर तैयार हुई है। कहा यह तक जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में डायरेक्टर अनुराग बसु की यह फिल्म बजट रिकवर कर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल फिल्मों में शामिल हो जाएगी और मेकर्स को प्रॉफिट भी पहुंचा देगी। 9 दिन में यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.85 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर चुकी है।

'मेट्रो इन दिनों' का बजट कितना है?

मीडिया रिपोर्ट्स में बीते कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि 'मेट्रो इन दिनों' का निर्माण लगभग 85 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। लेकिन हकीकत यह है कि फिल्म इससे आधी रकम में बनाई गई है। इंडिया टुडे ने अपने रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म का प्रोडक्शन बजट लगभग 40 करोड़ रुपए है। इसके अलावा फिल्म की पब्लिसिटी पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि मेकर्स का फोकस फिल्म के स्केल पर नहीं था, बल्कि वे दर्शकों के सामने ऐसा कुछ रखना चाहते थे, जो रियल और रिलेटेबल हो।

मेट्रो इन दिनों ने अब तक कितनी कमाई की?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'मेट्रो इन दिनों' ने 9 दिन में भारत में नेट करीब 33.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे शनिवार को फिल्म ने इससे लगभग दोगुने 4.65 करोड़ रुपए की कमाई की। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 45 करोड़ रुपए को पार कर गया है। अब देखना यह है कि इसकी लाइफटाइम कमाई कहां जाकर ठहरती है।

'मेट्रो इन दिनों' की स्टार कास्ट

'मेट्रो इन दिनों' 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन अ मेट्रो' की सीक्वल है। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी