Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection: 2 दिन में हालत खस्ता, 1Cr भी नहीं कमा पाई फिल्म

Published : Jul 13, 2025, 09:12 AM IST
film aankhon ki gustaakhiyan day 2 box office collection

सार

Aankhon Ki Gustaakhiyan Day 2 Collection: शुक्रवार को रिलीज हुई विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की हालत बॉक्स ऑफिस खस्ता नजर आ रही है। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। 

Aankhon Ki Gustaakhiyan Collection Day 2: शुक्रवार को 3 फिल्में मालिक, सुपरमैन और आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुईं। हालांकि, इनमें सबसे खराब हालत फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) की है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म के हालात इतने खराब है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई तक नहीं कर पा रही है। इसी बीच फिल्म की दूसरे दिन का कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो काफी चौंकाने वाला है। बता दें कि फिल्म 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 2 दिन में 73 लाख का कलेक्शन किया है।

आंखों की गुस्ताखियां का बॉक्स ऑफिस पर हाल

11 जुलाई को विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुई। बता दें कि इस फिल्म से कपूर खानदान की एक और बेटी शनाया से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, शनाया की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 3 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मूवी ने सेकंड डे 43 लाख रुपए की कमाई की। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 73 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दर्शकों द्वारा खास पसंद नहीं किया जा रहा है। शनिवार को कुल मिलाकर हिंदी में 15.25 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी। बात फिल्म के सुबह के शो की करें तो इसकी ऑक्यूपेंसी 7.52 फीसदी रही, वहीं दोपहर के शो की ऑक्यूपेंसी 15.60 प्रतिशत रही। नाइट शो की ऑक्यूपेंसी 23.14 प्रतिशत रही। ट्रेड एनालिस्ट्स द्वारा उम्मीद की जा रही है कि मूवी को रविवार को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल सकता है।

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के बारे में

बता दें कि मानसी बागला द्वारा लिखित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म आंखों की गुस्ताखियां एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। इसके प्रोड्यूसर मानसी बघेला, वरुण बघेला और विपिन अग्निहोत्री हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियो और मिनी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। आपको बता दें कि ये रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट फिल्म द आइज हैव इट का अडाप्शन है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की