
Anant Ambani Radhika Wedding Anniversary : 13 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की वेडिंग एनीवर्सरी है। बीते साल शाहरुख खान, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, करन जौहर और अन्य बॉलीवुड स्टार ने आज ही के दिन इस भव्य शादी में अपनी जोरादर परफॉरमेंस से समां बांध दिया था। शाहरुख खान और रणवीर सिंह ने तो इस शादी में खूब अंताक्षरी भी खेली थी। इसका एक वीडियो अब सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। किंग खान अबराम के साथ गाना गाते नज़र आए वहीं रणवीर ने भी स्वर मिलाते हुए इस पर जोरदार डांस परफॉरमेंस दी है।
साल 2024 में देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी हुई थी। इसमें पैसा पानी की तरह बहाया गया था। बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार इस शादी में शामिल हुए थे। इसमें दुनियाभर के टॉप सेलेब्रिटी ने भी शिरकत थी। रेहाना से लेकर किम कार्दाशियन भी अंबानी फैमिली के मेहमान बने थे।
एनीवर्रीसरी पर वायरल हो रहे अनंत अंबानी की शादी के अनदेखे वीडियो
हिंदुस्तान में शादियों में नाच-गाना के अलावा अंताक्षरी भी एक अहम पार्ट माना जाता है। अंबानी फैमिली जो ट्रेडीशन को अपने इवेंट में जरुर शामिल करती है, उसने अनंत और राधिका की शादी में अंताक्षरी का कार्यक्रम भी ऑर्गेनाइज किया था। इसमें तमाम बड़े स्टार्स ने इस गेम का आनंद लिय़ा था। इसका एक वीडयो अब सामने आया है।
अनंत अंबानी और राधिका की शादी में खेली गई अंताक्षरी
अनंत और राधिका 13 जुलाई को जब अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं,तो इस ग्रेंड वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस कार्यक्रम का एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, ये हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अन्य अंताक्षरी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।