क्या सही है तलाक की अफवाह, ऐश्वर्या राय को बिना मैरिज रिंग में देख मिला सबूत

Published : Sep 16, 2024, 08:15 AM IST
abhishek bhishek bachchan aishwarya rai divorce rumors

सार

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में अपनी शादी की अंगूठी के बिना दिखाई दीं, जिससे अभिषेक बच्चन से अलग होने की अफवाहों को हवा मिली है। कुछ हफ़्ते पहले अभिषेक को भी अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की अफवाहें काफी दिनों से उड़ रही है। हालांकि, तलाक की अफवाहों का न तो खंडन किया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या राय को जिस हाल में देखा गया उससे तलाक की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। अभिषेक से अलग होने की अफवाहों के बीच दुबई में ऐश्वर्या राय को अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया। बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी उनके साथ थीं। बता दें कि मां-बेटी यहां साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) अटेंड करने आई हैं।

ऐश्वर्या राय ने उतारी शादी की अंगूठी

ऐश्वर्या राय के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी उंगली में शादी अंगूठी नजर नहीं आ रही है। बता दें कि ऐश्वर्या को शादी की अंगूठी के बिना दिखने के कुछ हफ्ते पहले अभिषेक को भी अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया था। जूनियर बच्चन को सिटी में कैजुअल कपड़ों में देखा गया था, लेकिन इस दौरान जो बात चर्चा में रही वो ये थी कि उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी थी। हालांकि, अभिषेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी मैरिज रिंग दिखाते हुए खुद को शादीशुदा बताया था। इस इंटररव्यू के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और बेटी के साथ एक बार भी नजर नहीं आए।

 

 

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहें

2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही है। इस बात को और ज्यादा हवा तब मिली जब ऐश्वर्या और अभिषेक अंबानी की शादी में अलग-अलग शामिल हुए थे। अभिषेक फैमिली के साथ पहुंचे थे तो ऐश्वर्या राय बेटी के साथ स्पॉट हुईं थीं। अंबानी की शादी के बाद ऐश्वर्या, पति अभिषेक के बिना ही वेकेशन पर चली गईं, जबकि अभिषेक को कई इवेंट्स में ऐश्वर्या के बिना ही देखा गया।

2007 में की थी ऐश्वर्या-अभिषेक ने शादी

ऐश्वर्या-अभिषेक ने अप्रैल 2007 में शादी की थी। ये शादी काफी प्राइवेट थी। शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। बता दें कि दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया, लेकिन हिट 1-2 मूवी ही हो पाई। फिलहाल ऐश्वर्या राय केपास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है, वहीं अभिषेक, शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे। इसके अलावा भी वे कुछ और फिल्मों में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

नई मम्मी दीपिका पादुकोण की लाइफ चेंज, अब बस इन 3 बातों पर फोकस

107 दिन, 8 फिल्में और BO पर महाक्लैश, पहली भिड़ंत इन 2 STARS के बीच

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक