क्या सही है तलाक की अफवाह, ऐश्वर्या राय को बिना मैरिज रिंग में देख मिला सबूत

ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में अपनी शादी की अंगूठी के बिना दिखाई दीं, जिससे अभिषेक बच्चन से अलग होने की अफवाहों को हवा मिली है। कुछ हफ़्ते पहले अभिषेक को भी अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की अफवाहें काफी दिनों से उड़ रही है। हालांकि, तलाक की अफवाहों का न तो खंडन किया गया है और न ही इसकी पुष्टि की गई है। वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या राय को जिस हाल में देखा गया उससे तलाक की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। अभिषेक से अलग होने की अफवाहों के बीच दुबई में ऐश्वर्या राय को अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया। बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी उनके साथ थीं। बता दें कि मां-बेटी यहां साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) अटेंड करने आई हैं।

ऐश्वर्या राय ने उतारी शादी की अंगूठी

Latest Videos

ऐश्वर्या राय के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी उंगली में शादी अंगूठी नजर नहीं आ रही है। बता दें कि ऐश्वर्या को शादी की अंगूठी के बिना दिखने के कुछ हफ्ते पहले अभिषेक को भी अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया था। जूनियर बच्चन को सिटी में कैजुअल कपड़ों में देखा गया था, लेकिन इस दौरान जो बात चर्चा में रही वो ये थी कि उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी नहीं पहनी थी। हालांकि, अभिषेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान एक इंटरव्यू में अपनी मैरिज रिंग दिखाते हुए खुद को शादीशुदा बताया था। इस इंटररव्यू के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और बेटी के साथ एक बार भी नजर नहीं आए।

 

 

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहें

2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की पिछले कुछ समय से तलाक की अफवाहें उड़ रही है। इस बात को और ज्यादा हवा तब मिली जब ऐश्वर्या और अभिषेक अंबानी की शादी में अलग-अलग शामिल हुए थे। अभिषेक फैमिली के साथ पहुंचे थे तो ऐश्वर्या राय बेटी के साथ स्पॉट हुईं थीं। अंबानी की शादी के बाद ऐश्वर्या, पति अभिषेक के बिना ही वेकेशन पर चली गईं, जबकि अभिषेक को कई इवेंट्स में ऐश्वर्या के बिना ही देखा गया।

2007 में की थी ऐश्वर्या-अभिषेक ने शादी

ऐश्वर्या-अभिषेक ने अप्रैल 2007 में शादी की थी। ये शादी काफी प्राइवेट थी। शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। बता दें कि दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया, लेकिन हिट 1-2 मूवी ही हो पाई। फिलहाल ऐश्वर्या राय केपास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है, वहीं अभिषेक, शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे। इसके अलावा भी वे कुछ और फिल्मों में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

नई मम्मी दीपिका पादुकोण की लाइफ चेंज, अब बस इन 3 बातों पर फोकस

107 दिन, 8 फिल्में और BO पर महाक्लैश, पहली भिड़ंत इन 2 STARS के बीच

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन