
आपको तो पता ही होगा कि बॉलीवुड में बिग स्टार कास्ट और बिग बजट के साथ तीन पार्ट में रामायण फिल्म बन रही है। रणबीर कपूर इसमें राम का किरदार निभा रहे हैं और यश रावण के रोल में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इस मेगा प्रोजेक्ट के निर्माता भी रॉकी भाई हैं। फिलहाल यश प्रोडक्शंस की इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है और इसी बीच शूटिंग सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। KGF-2 के बाद से ही रॉकी भाई इतने शांत क्यों हैं, इसे लेकर फैंस कन्फ्यूज हैं। यश का कहना है कि अगर कुछ बड़ा करना है तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, वो खुद भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
रॉकींग स्टार ने पहले ही अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग करोड़ों के सेट पर नामी टेक्नीशियन के साथ की जा रही है। एक तरफ बेंगलुरु में 'टॉक्सिक' की शूटिंग चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई में यश प्रोडक्शन की 'रामायण' की शूटिंग भी जोरों पर है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता नितिन मुकेश के साथ मिलकर रॉकींग स्टार यश 'रामायण' फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को बॉलीवुड में बड़े बजट के साथ रिलीज किया जाएगा। निर्देशक नितेश तिवारी 'रामायण' को भव्य रूप में दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा। फिलहाल मुंबई में पहले भाग की शूटिंग जोरों पर है।
'टॉक्सिक' की तरह इस फिल्म की शूटिंग भी काफी सीक्रेट तरीके से की जा रही है। जहां एक तरफ रणबीर कपूर इस फिल्म में राम के अवतार में नजर आएंगे, वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता माता का किरदार निभाएंगी। शूटिंग सेट से राम-सीता के गेटअप में दोनों की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिन्हें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब इसी 'रामायण' के सेट से एक और बड़ी खबर लीक हुई है। इस खबर को सुनकर दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के साथ-साथ परशुराम का किरदार भी निभाएंगे। इस तरह वो पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे।
रामायण से वाकिफ सभी लोग इस बात को जानते हैं कि राम और परशुराम, दोनों ही भगवान विष्णु के अवतार हैं। ऐसे में निर्देशक नितेश तिवारी ने इन दोनों ही किरदारों को रणबीर से करवाने का प्लान किया है। बताया जा रहा है कि रणबीर ने इसके लिए हां भी कर दी है। परशुराम के किरदार के लिए रणबीर बिल्कुल अलग लुक में नजर आएंगे। ऐसे में 'रामायण' में रणबीर के फैंस को डबल धमाका देखने को मिलेगा। अब राम और परशुराम की तो बात हो गई, लेकिन रावण का क्या?
जी हां, हर कोई यही सवाल कर रहा है कि इस फिल्म में यश की एंट्री कब होगी। सूत्रों की मानें तो फिल्म के पहले भाग में राम के बचपन, उनकी शिक्षा और सीता स्वयंवर की कहानी दिखाई जाएगी। ऐसे में पहले भाग में रावण का किरदार होगा ही नहीं। यानी यश भी पहले भाग में नजर नहीं आएंगे। फिलहाल यश 'टॉक्सिक' की शूटिंग में बिजी हैं और अगले साल तक इसी में व्यस्त रहेंगे। 'टॉक्सिक' की शूटिंग खत्म होते ही यश 'रामायण' के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू करेंगे। कुल मिलाकर यश आने वाले दिनों में अपने फैंस को एक से बढ़कर एक तोहफा देने वाले हैं। वो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस 'मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स' के जरिए भी फैंस को सरप्राइज देंगे। रॉकी-रावण को देखने के लिए आप भी तैयार हो जाइए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।