Amitabh Bachchan की वो 10 सुपरहिट फिल्में, साउथ में बने रीमेक, सबमें एक ही हीरो ने किया काम

Published : Apr 19, 2025, 03:14 PM ISTUpdated : Apr 19, 2025, 03:24 PM IST

रजनीकांत ने कई अमिताभ बच्चन की फिल्मों के साउथ रीमेक में काम किया है। जानिए कौन सी हैं वो फिल्में जिन्होंने रजनीकांत को साउथ का सुपरस्टार बनाया।

PREV
110
अमर अकबर एंथनी

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' साल 1977 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'शंकर सलीम साइमन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

210
खून पसीना

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खून पसीना' साल 1977 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'टाइगर' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

310
रोटी कपड़ा और मकान

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' साल 1974 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'जीवन पोरातम' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

410
मजबूर

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' साल 1974 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'वाझावैप्पेन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

510
डॉन

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'बिल्ला' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

610
दीवार

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'थी' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

710
खुद्दार

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुद्दार' साल 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'पडिक्कथवन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

810
त्रिशूल

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'त्रिशूल' साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'मिस्टर भारत' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

910
मर्द

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' साल 1985 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'मवीरान' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।

1010
नमक हलाल

अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम वेलाइक्करन था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories