रेखा के साथ डेब्यू, अमिताभ की टक्कर का एक्टर, इस वजह से गया जेल, बर्बाद हुआ करियर

Published : Apr 19, 2025, 02:20 PM ISTUpdated : Apr 19, 2025, 02:26 PM IST

गोल्ड मेडलिस्ट से लेकर बॉलीवुड स्टार, नवीन निश्चल का करियर सफलता और विवादों से भरा रहा। कानूनी पचड़ों  की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा, इसके तकरीबन 6 सालों के बाद 65 साल की आयु में उनका निधन हो गया था। 

PREV
111

नवीन निश्चल और रेखा ने साल 1970 में मोहन सहगल की फिल्म सावन भादों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से गोल्ड मेडिलिस्ट स्टूडेंट बने थे। 70 के शुरुआती दशक में बतौर एक्टर वे अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार को टक्कर देते थे। 

211

70 के दशक में राज कपूर, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स अपना सिक्का जमाए हुए थे। ऐसे में एक नए एक्टर ने अपनी अदाकारी से फिल्म मेकर को प्रभावित किया था।

311

लाहौर में एक बंगाली फैमिली से आने वाले नवीन निश्चल ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे 60 के दशक में दिल्ली में मिस्टर इंडिया का प्राइमरी राउंड भी जीत चुके ते।

411

मिस्टर इंडिया का फाइनल राउंड में पार्टीसिपेट करने वे मुंबई आए, जहां उनकी मुलाकात अपने पिता के दोस्त और मंझे हुए डायरेक्टर मोहन सहगल से हुई थी।

511

डायरेक्टर मोहन सहगल ने उन्हें पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लेने के लिए सजेस्ट किया था। बाद में वे यहां गोल्ड मेडिलिस्ट बनकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा गए थे।  

611

इसके बाद मोहन सहगल द्वारा निर्मित और निर्देशित 1970 की फिल्म सावन भादों से नवीन निश्चलऔर रेखा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये मूवी सुपरहिट रही थी। हंसते ज़ख्म उनके करियर की सबसे हिट मूवी थी।

711

नवीन निश्चल का करियर ग्राफ मध्य 70 में उतरना शुरू हो गया था। हालांकि उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम करना जारी रखा था।

811

नवीन निश्चल की पहली शादी देव आनंद की भतीजी नीलू कपूर से हुई थी, जो शेखर कपूर की बहन हैं। 

911

हालांकि पद्मिनी कपिला के साथ रिलेशनशिपध की अफवाहों की वजह से उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया। इस शादी से दो बेटियां हैं, नताशा और नोमिता।

1011

इसके बाद नवीन निश्चल ने तलाकशुदा गीतांजलि से विवाह किया। लेकिन 24 अप्रैल 2006 को गीतांजलि ने अपने घर पर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में नवीन और उसके भाई प्रवीण को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

1111

स्थानीय अदालत ने नवीन निश्चल और उसके भाई प्रवीण को 6 मई 2006 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। साल 19 मार्च 2011 को 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से नवीन निश्चल की मौत हो गई थी।

Recommended Stories