Published : Apr 19, 2025, 12:20 PM ISTUpdated : Apr 19, 2025, 02:41 PM IST
अरशद वारसी का गोवा में 150 साल पुराना आलीशान बंगला है, जहां वो परिवार के साथ सुकून के पल बिताते हैं। पुर्तगाली स्टाइल में सजा यह बंगला, ऊंची छतों, पुरानी खिड़कियों और बड़े गार्डन से सुसज्जित है।
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का गोवा में आलीशान बंगला है, जो 150 साल पुराना है। यहां पर वो अपने परिवार के साथ भागती-दौड़ती जिंदगी के आराम और सुकून पाने के लिए जाते हैं।
28
अरशद ने इस घर को पूरी तरह से पुर्तगाली स्टाइल में सजाया है। इस बंगले में ऊंची-ऊंची छतें और पुरानी खिड़कियां हैं। इसके साथ ही इस घर में बड़ा सा गार्डन भी है।
38
इस तस्वीर में अरशद और उनकी पत्नी बालकनी में दिखाई दे रहे हैं, जहां से खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।