हिंदी के अलावा किन भाषाओं की फिल्मों में दिखे मुकेश ऋषि
मुकेश ऋषि को हिंदी के अलावा तेलुगु में 'इंद्रा', 'ओक्काडू', 'बनी', 'आर्या 2' और महर्षि, तमिल में Vallarasu, Singam 2, मलयालम में Gandharvam, ब्लैक कैट, कन्नड़ में Namma Basava, School Master, जेम्स, पंजाबी में 'वारिस शाह : इश्क दा वारिस', 'जट जेम्स बॉन्ड, भोजपुरी में 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से', मराठी में 'बालगंधर्व', 'शेर शिवराज' और ओड़िया में Aakhi Palakare Tu जैसी फिल्मों में काम किया है।