'शूटआउट एट लोखंडवाला' में अमिताभ बच्चन ने पूर्व चीफ जस्टिस ढींगरा का रोल निभाया था। फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अरबाज़ खान, तुषार कपूर, रोहित रॉय, अभिषेक बच्चन, शब्बीर अहलुवालिया समेत कई बॉलीवुड स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्माण लगभग 18 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म भारत में लगभग 29.73 करोड़ रुपए कमाकर एवरेज रही थी।