इसलिए कभी रिलीज नहीं हुई Mukul Dev की पहली फिल्म, जिस मूवी से किया डेब्यू वो हुई महाडिजास्टर

Published : May 25, 2025, 11:33 AM IST

Mukul Dev First Film: मुकुल देव का 54 की उम्र में शनिवार को निधन हो गया था। बता दें कि मुकुल ने फिल्म दस्तक से डेब्यू किया था। हालांकि, ये उनकी पहली फिल्म नहीं थी। उनकी पहली फिल्म का नाम है नाम क्या है, जो अबतक रिलीज नहीं हुई। 

PREV
17

मुकुल देव के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुकुल कई फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन खुद के दम पर कोई हिट नहीं दे पाए।

27

मुकुल देव ने 1996 में आई महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। ये फिल्म महाडिजास्टर साबित हुई। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मुकुल की पहली दस्तक नहीं थी।

37

बता दें कि मुकुल देव की पहली फिल्म नाम क्या है थी। इस फिल्म की उन्होंने शूटिंग भी की। फिल्म को अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल बना रही थी, लेकिन कंपनी के दिवालिया घोषित होने पर यह फिल्म बंद हो गई।

47

मुकुल देव ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल की फिल्म नाम क्या है से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, फिल्म पूरी होने के बाद भी ये कभी रिलीज नहीं हुई।

57

मुकुल देव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नाम क्या है के लिए उन्हें जो साइनिंग अमाउंट मिला था, वह उनके एक्टिंग करियर की पहली इनकम थी। उन्होंने बताया था कि जया बच्चन ने एबीसीएल फिल्म के लिए उन्हें 75000 रुपए फीस दी थी।

67

मुकुल देव ने बताया था कि जया बच्चन ने उनसे कहा था-'मैं तुम्हें साइन करना चाहती हूं। हम तीन फिल्में बना रहे हैं और आप उन तीन फिल्मों में से कम से कम एक हमारे साथ कर रहे हैं।'

77

मुकुल देव ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, पंजाबी, बंगाली सिनेमा में भी काम किया था। उन्होंने जय हो, आर.. राजकुमार, सन ऑफ सरदार, यमला पगला दीवाना में काम किया था। उनकी डेब्यू फिल्म सुष्मिता सेन के साथ दस्तक थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories