
Story of Fight Scene Between Amitabh Bachchan and Manoj Bajpayee: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर हैं। वे हमेशा सेट पर तय समय से पांच मिनट पहले पहुंच जाते हैं। कड़े अनुशासन ने उनको लाइफ में इतना सक्सेसफुल बनाया है। वे अपने गंभीर स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। वे विवादों से हमेशा दूर रहते हैं। अपने जूनियर का भी पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वे सेट पर दोस्ताना और हंसी खुशी वाला माहौल बनाए रखते हैं। मनोज बाजपेयी ने एक किस्सा कपिल शर्मा शो में सुनाया था जो अमिताभ के एक और रंग से सबको परिचित कराता है।
‘अक्स’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा मनोज बाजपेयी ने कपिल शर्मा शो में बताया, उनके मुताबिक एक शॉट को करीब बहुत ऊंचाई पर शूट करना था। इस दौरान मनोज ने बताया कि उन्हें ऊंचाई से बहुत प्रॉब्लम है, वे जब फ्लाइट से टेक ऑफ करते हैं तो उन्हें दिक्कत होती है। अक्श फिल्म में एक सीन है, जिसमें वे और बच्चन साहब करीब 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं। इसकी शूटिंग नासिक में तय थी, वहां काफी ऊंचाई पर एक झरना है। पहले तो मैं ने ( मनोज बाजपेयी ) देखा, तो सीन को अवाइड करने की कोशिश की । लेकिन एक्शन मास्टर कनवेंस करते रहे, कुछ नहीं होगा, बच्चन साहब भी तेरे साथ रहेंगे वहां पर। इसके बाद हम लोगों को ऊपर लिफ्ट किया गया। इस दौरान बच्चन साहब मेरा ढाढस बंधाते रहे । बोले गहरी सांस लेते रहो मनोज कुछ नहीं होगा। इसके बाद हम लोगों को बांधकर ऊपर 80 से 85 फीट ऊपर ले जाया गया। इस दौरान मैं आंखें बंद करा रहा। फिर जब हम लोग 90 फीट पर पहुंच गए तो अमिताभ बच्चन ने मुझसे कहा- मनोज, मनोज यार कुछ हो जाए को प्लीज घर पर खबर कर देना या...जया को बता देना यार। मुझे लग रहा है,,अब खेल खत्म। इसके बाद मैं बोला सर, मेरी हालत पहले से खराब हो रखी है। इसके बाद जैसे- तैसे हमने वो सीन शूट किया। लेकिन अमिताभ सर ने मेरे फुल मजे लिए।
ऋषिकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी ‘अक्स’ (2001) सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी है। इसमें अमिताभ ने इंस्पेक्टर मनु वर्मा का तो मनोज बाजपेयी ने सीरियल किलर राघवन का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी आत्मा की अदला-बदली पर बेस्ड थी, जहां मनु वर्मा और राघवन की आत्मा एक-दूसरे के शरीर में प्रवेश कर जाती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।