
राइटर-डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है, जिसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर बागी 4 से हो रही है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी की ये फिल्म 1946 के कलकत्ता नरसंहार और नोआखली दंगों पर बेस्ड है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की जानकारी भी सामने आ गई है। आपको बता दें कि इसे ओटीटी जी 5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।
द बंगाल फाइल्स के ऑफिशियल पोस्टर में बताया गया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे जी 5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ओटीटी पर रिलीज होने की डेट फिक्स नहीं की है। फिल्म से जुड़े सुत्रों का कहना है कि मूवी अपनी थिएट्रिकल रिलीज टाइम पूरा करने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। मूवी का सिनेमाघरों में रनटाइम 204 मिनट है। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम द दिल्ली फाइल्स रखा गया था। फिर निर्माताओं ने जल्द ही इसका नाम बदलकर द बंगाल फाइल्स कर दिया।
ये भी पढ़ें... दिखा दिया आईना-खड़े किए रोंगटे, द बंगाल फाइल्स देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
फिल्म द बंगाल फाइल्स 16 अगस्त 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है। इसमें उस समय की सच्ची और दर्दनाक घटनाओं को दिखाया गया है। कई ट्विस्ट और टर्न के साथ दिखाई गई फिल्म का क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े करने वाला है। फर्स्ट का शो देखने बाद दर्शकों ने अपने रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। ज्यादातर ने फिल्म की तारीफ और कहा कि इस घटना को सबसे छुपाकर रखा गया। मिलन राज सिंह नाम के यूजर ने लिखा- दिल को छू लेने वाली फिल्म है द बंगाल फाइल्स। सिमरत कौर ने भारती बनर्जी का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया। सभी को ये मूवी देखनी चाहिए। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कहा कि इस फिल्म के जरिए हमारा दबा हुआ इतिहास सामने आया है।
द बंगाल फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।