Highest Taxpayer 2025: अमिताभ बच्चन ने पछाड़ा SRK को, इस साल भरा इतने करोड़ टैक्स

Published : Mar 18, 2025, 08:12 AM IST
amitabh bachchan becomes the highest tax paying

सार

Highest Tax Paying 2025. अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को पछाड़कर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2024-25 में 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा।

Amitabh Bachchan Highest Taxpayer. 82 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों जहां टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर चर्चा में हैं वहीं, वे एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने एक मामले में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पीछे दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो टैक्स भरने के मामले में बिग बी ने फाइनेंनशियल ईयर 2024-25 में शाहरुख को पछाड़ दिया है। उन्होंने एसआरके को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल उन्होंने 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है। बिग बी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में चौथे स्थान से टॉप पर पहुंच गए।

Shahrukh Khan ने इस साल कितना भरा टैक्स

बताया जा रहा है कि इस साल अमिताभ बच्चन की कमाई 350 करोड़ हुई और उन्होंने 120 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। खबरों की मानें तो बिग बी की कमाई फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, कौन बनेगा करोड़पति सहित कई सोर्स से होती है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बिग बी ने पिछले साल यानी 2023-24 में 71 करोड़ टैक्स भरा था, जिसमें इस साल 69 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि पिछले साल शाहरुख खान 92 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था और इस रकम के साथ वे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बने थे। हालांकि, इस साल यानी 2025 में बिग बी ने उन्हें पछाड़ दिया है। इस साल शाहरुख ने 84.17 करोड़ टैक्स भरा है। लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय भी है, जिन्होंने 80 करोड़ और सलमान खान ने 75 करोड़ टैक्स भरा है।

82 की उम्र में एक्टिव हैं Big B

82 साल के अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी जबरदस्त एक्टिव हैं। वे लगातार टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्मों में भी एक्टिव हैं। पिछले साल यानी 2024 में आई उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था। फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन थे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर नाग अश्विन फिल्म का दूसरा पार्ट बना रहे है, जिसमें अमिताभ बच्चन का सबसे तगड़ा होगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण