रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास

Published : Nov 06, 2023, 12:44 PM ISTUpdated : Nov 21, 2023, 11:06 AM IST
amitabh bachchan reaction on rashmika mandhana deepfake video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से रश्मिका मंदाना की चेहरे को लगाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस के चाहने वालों को काफी चिंता हो रही है। दरअसल रश्मिका का यह वीडियो फेक है, जिसे AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किया गया है। हालांकि यह वीडियो देखने में इतना असली लग रहा है कि एक बार में देखने पर आप भी चकमा खा जाएंगे। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिग बी ने इस पर लीगल एक्शन लेने की डिमांड की है।

क्या है वीडियो की सच्चाई

इस बोल्ड क्लिप में रश्मिका ब्लैक कलर की डीप नेक टाइट जिम वियर में लिफ्ट के अंदर जाती हैं, लेकिन वो असल में रश्मिका हैं ही नहीं बल्कि जारा पटेल हैं, जोकि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है। AI की Deepfake टेक्नोलॉजी की मदद से इस लड़की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है। रश्मिका मंदाना के फेक वायरल वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर करते हुए लिखा है, 'ये कानूनी रूप से एक मजबूत केस है।' वहीं, मेगास्टार ने एक्स (ट्विटर) पर एक पत्रकार का एक और ट्वीट भी शेयर किया, जो जारा पटेल का ओरिजिनल वीडियो है।

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। ये कन्नड़ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके बाद रश्मिका ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले साल रश्मिका ने अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'गुडबाय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 1 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें..

ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल के BB17 में सीक्रेटली इंटीमेट होने से एक्ट्रेस के पेरेंट्स के उड़े होश, उठाया यह बड़ा कदम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग