Tiger 3: सलमान खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू, घंटेभर में बिक गए इतने करोड़ के टिकिट

Published : Nov 05, 2023, 11:05 AM ISTUpdated : Nov 05, 2023, 04:09 PM IST
Tiger 3 Advance Booking

सार

Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज को हफ्ताभर बचा है, लेकिन फिल्म का क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है। टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग रविवार यानी 5 नवंबर सो शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि घंटेभर में फिल्म 1 करोड़ रुपए कमा लिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)की एक्शन थ्रिलर टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर क्रेज बना हुआ है। दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार यानी 5 नवंबर से दुनियाभर में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। Sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो महज घंटेभर में फिल्म के 1 करोड़ रुपए के टिकट बिक गए। टाइगर 3 ने अपने 2D वर्जन के लिए 90 लाख रुपए से अधिक की कमाई की है और बाकी IMAX 2D और 4DX वर्जन से कलेक्ट किया है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- #टाइगर3 एडवांस बुकिंग खुली है, अभी अपने टिकट बुक करें। टाइगर 3 रविवार, 12 नवंबर को आपके नजदीकी बड़े पर्दे पर आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

 

 

Tiger 3 का न्यू प्रोमो

हाल ही में सलमान खान की टाइगर 3 के निर्माताओं ने फिल्म का नया प्रोमो जारी किया था, जिसमें अविनाश सिंह राठौड़ के रूप में सलमान खान और जोया हुमैनी राठौड़ के रूप में कैटरीना कैफ विलेन इमरान हाशमी से भारत की रक्षा करते नजर आए थे। छोटे प्रोमो में आत्मविश्वास से भरे इमरान, सलमान को चुनौती देते नजर आ रहे थे और उनसे भारत को दुनिया के नक्शे से मिटा देने का वादा करते दिखे थे। बता दें कि टाइगर 3 दुनियाभर में इस दिवाली पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।

सलमान खान की Tiger 3 के बारे में

सलमान खान की टाइगर 3 टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। आगामी जासूसी थ्रिलर में सलमान और कैटरीना पिछले दो वर्जन की अपने किरदारों को दोहराते दिखाई देंगे। इसमें इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

साउथ की इन 8 फिल्मों को देखने करना होगा इंतजार, 1 रिलीज होगी 2 साल बाद

कौन है ये हसीना जिसे शादीशुदा एक्टर से हुआ इश्क, फिर भी रही कुंवारी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी