
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात चंडीगढ़ में बॉलीवुड सिगंर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान उन्होंने अपने कई पॉपुलर गाने गाए। कॉन्सर्ट में उस वक्त और जोश भर गया जब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अचानक स्टेज पर पहुंचे। स्टेज पर पहुंचते ही वह अरिजीत के सामने झुके और उनके पैर छुए। रणबीर को ऐसा करते देख अरिजीत भी झुके। अपने बीच अपने फेवरेट स्टार को पाकर फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी हो गए। फैन्स का उत्साह बढ़ाने के लिए रणबीर ने इस मौके पर जमकर डांस किया। कॉन्सर्ट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Animal का प्रमोशन करने पहुंचे रणबीर कपूर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए। वे फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिंगर अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में पहुंचकर रणबीर ने फैन्स को खुश किया। इस दौरान अरिजीत ने रणबीर की फिल्म ए दिल है मुश्किल का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग चन्ना मेरे आ.. गाकर महफिल में चार चांद लगे दिए। इस मौके पर रणबीर भी कहा पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी इस गाने पर डांस पर फैन्स को उत्साह दोगुना कर दिया। रणबीर ने कुछ फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। कॉन्सर्ट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- सम्मान दो और सम्मान लो का आदर्श उदाहरण। एक ने लिखा- एक-दूसरे का सम्मान करें। एक अन्य ने रणबीर की 2011 की फिल्म को भी याद किया और लिखा- रॉकस्टार याद आ गया।
1 दिसंबर को रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। फिल्म के डायेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। एनिमल हिंदी को साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
साउथ की इन 8 फिल्मों को देखने करना होगा इंतजार, 1 रिलीज होगी 2 साल बाद
कौन है ये हसीना जिसे शादीशुदा एक्टर से हुआ इश्क, फिर भी रही कुंवारी
कमाल-धमाल है साउथ स्टार्स की ये 7 बिग बजट फिल्में, क्या आपने देखी ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।