आंटी मत कहो ना, डीवा ने Abhishek को टोका, यहां Amitabh Bachchan ने भी खींची बेटे की टांग

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) के सिमी गरेवाल के चैट शो रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल ( Rendezvous with Simi Garewal ) में मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें mostest बताया है।

Rupesh Sahu | Published : Jun 15, 2024 8:49 AM IST / Updated: Jun 15 2024, 07:49 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) के सिमी गरेवाल के चैट शो रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल ( Rendezvous with Simi Garewal ) में मस्ती करते हुए एक वीडियो पर रिएक्ट किया है। बता दें कि अभिषेक साल 2003 में सिमी गरेवाल के शो में गेस्ट थे। हाल ही में, एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शो की बीटीएस क्लिप शेयर की थी। जिस पर बिग बी का रिएक्शन सामने आया है।

सिमी गरेवाल के साथ  अभिषेक बच्चन का पुराना वीडियो वायरल

सबसे पहले इस क्लिप के बारे में आपको बता दें, साल 2003 में अभिषेक बच्चन बॉलीवुड डीवी सिमी गरेवाल के शो रेंडेज़वस विद सिमी गरेवाल ( Rendezvous with Simi Garewal ) में गेस्ट थे। इसकी शुरुआत अभिषेक के ऑडियो टेस्ट से होती है। क्रू मेंबर उन्हें माइक पर कुछ कहने के लिए कहता है। इस पर एक्टर कहते हैं कुछ.....सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद सिमी गरेवाल उन्हें एक सेंटेस कहने के लिए कहती हैं।

KBC की नकल करते दिखे अभिषेक बच्चन

इस पर अभिषेक कहते हैं- "हाय, मैं अभिषेक बच्चन हूं, और आप देख रहे हैं..." उन्होंने चारों ओर देखा, ऐसा लग रहा था कि वह शो का नाम भूल गए हैं, जिसे सिमी गरेवाल याद दिलाती हैं। इसके बाद अभिषेक ने कहा, "...सिमी आंटी से मुलाकात।" वहीं अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की नकल करते करते हुए कहते हैं। "आइए हम और आप खेलते हैं (चलो खेलते हैं) कौन बनेगा करोड़पति

अभिषेक बच्चन को  सिमी  गरेवाल ने टोका  

अभिषेक की बात खत्म होते ही सिमी गरेवाल कहती हैं, प्लीज़ आंटी मत कहो...फिर अभिषेक पूछते हैं, तो उन्हें क्या कहकर बुलाएं, फिर अभिषेक ने उन्हें छेड़ते हुए कहा, ''ओपरा.'' हंसते हुए उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इंटरव्यू से पहले मुझे बाहर निकाल दिया जाएगा।"

अभिषेक बच्चन के इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने एक्स ( ट्विटर ) पर वीडियो शेयर करते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा - you are the mostest ..hahaha ..🤣🤣

 

 

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बहुत बड़े सपोर्टर हैं, हालांकि वे  अक्सर मज़ाक- मज़ाक में उसकी क्लास भी लगा देते हैं।  हालिय पोस्ट में बेटे के फनी वीडियो पर बिग बी ने उन्हें   mostest बताया है।  ॉ

ये भी पढ़ें -

इस एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को किया कंफर्म, कही यह बात

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie