इस एक्ट्रेस ने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को किया कंफर्म, कही यह बात

Published : Jun 14, 2024, 07:51 PM IST
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Z

सार

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। ऐसे में हाल ही में एक एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें इस शादी का कार्ड मिल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी शादी की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक सोनाक्षी और उनके परिवार वालों ने इस शादी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने इसका खुलासा किया और बताया कि उन्हें इस शादी का इनविटेशन मिल गया है। इसके साथ ही पूनम ने सोनाक्षी और जहीर को नई जिंदगी शुरू करने की बधाई भी दी है।

पूनम ढिल्लों ने कही यह बात

पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी की शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं सोनाक्षी को मेरी तरफ से बधाई देती हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्यारा इन्वाइट कार्ड भेजा है। मैं उन्हें तब से जानती हूं, जब वो बहुत छोटी सी थीं। मैंने उसकी पूरी जर्नी देखी है। भगवान करे वो बहुत खुश रहे।' इसके साथ ही पूनम ने कहा, 'प्लीज उसे खुश रखना जहीर। याद रखना वो बहुत प्यारी बच्ची है। वह हम सभी के लिए अनमोल है।'

ये होगी सोनाक्षी और जहीर की शादी की गेस्ट लिस्ट

वहीं हाल ही में सोनाक्षी और जहीर का डिजिटल इनविटेशन ऑनलाइन लीक हुआ था। दोनों 23 जून को मुंबई में शादी करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक सोनाक्षी के परिवार वालों ने उनकी शादी की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल जैसे सेलेब्स शामिल होंगे।

और पढ़ें..

फ्लॉप अक्षय कुमार फिर बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे, नई फ़िल्म के पहले पोस्टर ने ही उड़ा दिया गर्दा

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें