
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन का हाल ही में एक मारपीट की वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वो काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल वीडियो में एक शख्स ने रवीना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रवीना ने नशे की हालत में उनकी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया और कुछ लोगों को कार से टक्कर भी मारी। हालांकि, मुंबई पुलिस की जांच में पुष्टि हुई कि रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी। ऐसे में अब रवीना ने उस शख्स के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवा कर उसे नोटिस भेजा है।
रवीना टंडन की वकील ने कही यह बात
रवीना टंडन की वकील सना रईस खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हाल ही में रवीना को एक झूठी शिकायत में उलझाने की कोशिश की थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज में साफ किया गया था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। हालांकि, हाल ही में एक शख्स जो पत्रकार होने का दावा करता है ने उस घटना के बारे में एक्स (ट्विटर) पर गलत जानकारी वायरल कर रहा है, जो फैक्ट्स के हिसाब से गलत है।'
रवीना टंडन ने जारी किया नोटिस
अपने नोटिस में, रवीना टंडन ने उस व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के साथ उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया, जो अपमानजनक है और इसका उद्देश्य उन्हें सबके सामने अपमानित करना और मानसिक परेशान करना है। सना ने कहा, 'झूठी खबर वायरल केवल रवीना की इमेज को खराब करने के लिए जानबूझकर की गई कोशिश है। रवीना की इमेज की कीमत पर सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करने की इच्छा लग रही है। हम फिलहाल इस मुद्दे को हल करने के लिए कानूनी कदम उठा रहे हैं।
रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वे कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज पटना शुक्ला में नजर आई थीं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल है, जिसमें वे अक्षय कुमार, अरशद वारसी, दिशा पटानी, लारा दत्ता और परेश रावल सहित स्टार्स के साथ नजर आएंगी।
और पढ़ें..
केन्या कोर्ट ने दिया दलजीत कौर का साथ, निखिल पटेल की इन चीजों पर लगाई रोक