अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। ढेरों ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रहे बिग बी ने कई हीरोइनों के साथ काम किया। इस पैकेज में आपको उनकी फेवरेट हीरोइन और किन हसीनाओं के साथ ज्यादा फिल्में की, ये बता रहे हैं।
राखी गुलजार उन हीरोइनों में से एक है, जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया। दोनों कभी कभी, कस्मे वादे, बरसात की एक रात, त्रिशूल, काला पत्थर, मुकद्दर का सिकंदर, एक रिश्ता, बेमिसाल सहित अन्य फिल्में की। इनमें से कई फिल्में हिट रही।
27
हेमा मालिनी
अमिताभ बच्चन की जोड़ी हेमा मालिनी के साथ भी कई फिल्मों में बनी। दोनों ने कसौटी, सत्ते पे सत्ता, नसीब, बागबान, बाबुल, देशप्रेमी, नास्तिक, सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की कई फिल्में हिट रही।
अमिातभ बच्चन ने रेखा के साथ भी कई मूवीज की। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आती थी। दोनों ने खून पसीना, दो अनजाने, आलाप, सिलसिला, राम बलराम, सुहाग, गंगा की सौगंध, मिस्टर नटवरलाल आदि फिल्में की। इनमें से ज्यादातर हिट रही।
47
जया बच्चन
अमिताभ बच्चन ने जया के साथ भी कई फिल्में की। दोनों ने एक नजर, बंसी बिरजू, अभिमान, जंजीर, चुपके-चुपके, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, मिली सहित अन्य फिल्में की। दोनों की साथ वाली कई मूवीज हिट रही।
57
जीनत अमान
अमिताभ बच्चन के साथ सबसे ज्यादा फिल्में करने वाली हीरोइनों में जीनत अमान भी हैं। दोनों ने डॉन, लावारिस, ग्रेट गैम्बलर, पुकार, महान जैसी कई फिल्में की। दोनों की अधिकतर फिल्में हिट रही।
67
परवीन बाबी
अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी ने भी कई फिल्में साथ में की। दोनों ने मजबूर, शान, कालिया, दो और दो पांच, खुद्दार, अमर अकबर एंथोनी, महान आदि फिल्मों में साथ काम किया। दोनों स्टार्स की साथ वाली अधिकतर फिल्में हिट रही।
77
अमिताभ बच्चन की फेवरेट हीरो कौन?
बात अमिताभ बच्चन की सबसे फेरवेट हीरोइन की करें तो वो है वहीदा रहमान। दोनों ने अदालत, कुली, त्रिशूल, कभी कभी, नमक हलाल, रेश्मा और शेरा जैसी फिल्मों में काम किया। वहीदा बिग बी हीरोइन कम और उनकी मां के रोल में ज्यादा नजर आईं।