अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी। इसे बिग बी की कमबैक मूवी बताया जाता है। इस फिल्म के बाद उन्होंने दोबारा बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाना शुरू की थी।
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें 2000 में रिलीज हुई थी। लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। मूवी की स्टोरी-गाने दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए गए थे।
27
अमिताभ बच्चन की कमबैक मूवी
अमिताभ बच्चन को आर्थिक तंगी के दौर में मोहब्बतें में कास्ट किया गया था। भारी कर्ज में डूबे बिग बी यश चोपड़ा के घर गए और कहा- 'मेरे पास कोई नौकरी नहीं है, कोई मुझे काम नहीं दे रहा है, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मैं आपसे काम मांगने आया हूं। मुझे काम करने के लिए एक फिल्म दे दीजिए।' चोपड़ा ने तुरंत उन्हें मोहब्बतें ऑफर की और उनके करियर को फिर से पटरी पर ला दिया।
अमिताभ बच्चन के फिल्म में आने के बाद आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय को इसमें लेने की प्लानिंग की। उन्होंने कहा था कि वो किसी और को ये किरदार निभाते हुए नहीं देख सकते थे। ये फिल्म जोश (2000) के बाद ऐश्वर्या राय के साथ खान की दूसरी और बिग बी के साथ पहली फिल्म थी।
47
आमिर खान-काजोल थे पहली पसंद
फिल्म मोहब्बतें में आमिर खान को राज आर्यन की भूमिका ऑफर हुई थी, उन्होंने मना कर दिया। फिर शाहरुख खान ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म साइन की थी। मेघा की भूमिका के लिए पहले काजोल पर विचार किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी हालिया शादी के कारण काम करने से मना कर दिया था।
57
फिल्म मोहब्बतें की न्यू स्टारकास्ट
फिल्म मोहब्बतें की कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स और उनके प्यार पर बेस्ड थी। इसमें नए हीरोज को काम करने का मौका मिला था। इसमें जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा और जुगल हंसराज को कास्ट किया गया था।
67
फिल्म मोहब्बतें की हीरोइन
फिल्म मोहब्बतें में तीन हीरो के साथ 3 नई हीरोइनों को भी कास्ट किया गया था। इसमें शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को लिया गया था। इस फिल्म ने तीनों हीरोइनों की किस्मत चमका दी थी, हालांकि, आगे चलकर कोई भी सक्सेस हासिल नहीं कर पाई।
77
2000 की सबसे कमाऊ फिल्म मोहब्बतें
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की कमबैक फिल्म मोहब्बतें 2000 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। 19 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 90.01 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने 2000 में आई सलमान और आमिर खान की फिल्मों तक को कमाई के मामले में मात दी थी।