आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस का साउथ में 2 बार रीमेक बना। पहला रीमेक 1982 में ना देसम नाम से बना, इसमें एनटी रामा राव, कैकला सत्यनारायण और जयसुधा लीड रोल में थे। दूसरा रीमेक 1990 में पनाक्करन नाम से बना, जिसमें रजनीकांत, विजयकुमार और गौतमी लीड रोल में थे।