Paresh Rawal की वो 7 डिजास्टर फिल्में, जिन्हें भूलकर भी न देखें

Published : May 21, 2025, 07:44 PM IST

परेश रावल, एक दिग्गज अभिनेता, लेकिन उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। जानिए कौन सी फिल्में रहीं फ्लॉप और क्या रहे इसके पीछे के कारण।

PREV
16
पटेल की पंजाबी शादी

साल 2017 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी ने 1.53 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म महा फ्लॉप साबित हुई थी।

26
कमाल धमाल मालामाल

साल 2012 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म कमाल धमाल मालामाल ने 5.87 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

36
रन

साल 2010 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म रन ने 7.85 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

46
बुड्ढा मर गया

साल 2007 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म बुड्ढा मर गया ने 2.95 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

56
बच के रहना रे बाबा

साल 2005 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म बच के रहना रे बाबा ने 3.67 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

66
एक्का राजा रानी

साल 1994 में रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म एक्का राजा रानी ने महज 2.47 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म महा फ्लॉप साबित हुई थी।

Read more Photos on

Recommended Stories