कौन थे दास दादा, जिनके निधन से कपिल शर्मा का हुआ बुरा हाल
कपिल शर्मा शो के चहेते 'दास दादा' उर्फ कृष्णा दास का निधन, टीम सदमे में। शो के एसोसिएट फोटोग्राफर और कई एपिसोड्स में नज़र आ चुके दास दादा के निधन का कारण अभी अज्ञात।
15

Image Credit : Social Media
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले दास दादा यानी कृष्णा दास का निधन हो गया है। इस खबर से सभी लोग सदमे में हैं।
25
Image Credit : Social Media
दास दादा द कपिल शर्मा शो के एसोसिएट फोटोग्राफर थे। वहीं द कपिल शर्मा शो के कई एपिसोड में दास दादा टीवी पर भी नजर आए थे।
35
Image Credit : Social Media
दास दादा लोगों को काफी एंटरटेन करते रहते थे। दास दादा हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई इसके पीछे का कारण अभी तक नहीं सामने आया है।
45
Image Credit : Social Media
ऐसे में दास दादा के यूं चले जाने से शो की पूरी टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वो कपिल के करियर के शुरुआत से उनके साथ काम कर रहे थे।
55
Image Credit : Social Media
दास दादा की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, उन्हें साल 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
Latest Videos