कौन थे दास दादा, जिनके निधन से कपिल शर्मा का हुआ बुरा हाल

Published : May 21, 2025, 06:30 PM IST

कपिल शर्मा शो के चहेते 'दास दादा' उर्फ कृष्णा दास का निधन, टीम सदमे में। शो के एसोसिएट फोटोग्राफर और कई एपिसोड्स में नज़र आ चुके दास दादा के निधन का कारण अभी अज्ञात।

PREV
15

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले दास दादा यानी कृष्णा दास का निधन हो गया है। इस खबर से सभी लोग सदमे में हैं।

25

दास दादा द कपिल शर्मा शो के एसोसिएट फोटोग्राफर थे। वहीं द कपिल शर्मा शो के कई एपिसोड में दास दादा टीवी पर भी नजर आए थे।

35

दास दादा लोगों को काफी एंटरटेन करते रहते थे। दास दादा हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई इसके पीछे का कारण अभी तक नहीं सामने आया है।

45

ऐसे में दास दादा के यूं चले जाने से शो की पूरी टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वो कपिल के करियर के शुरुआत से उनके साथ काम कर रहे थे।

55

दास दादा की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, उन्हें साल 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Read more Photos on

Recommended Stories