कपिल शर्मा शो के चहेते 'दास दादा' उर्फ कृष्णा दास का निधन, टीम सदमे में। शो के एसोसिएट फोटोग्राफर और कई एपिसोड्स में नज़र आ चुके दास दादा के निधन का कारण अभी अज्ञात।
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले दास दादा यानी कृष्णा दास का निधन हो गया है। इस खबर से सभी लोग सदमे में हैं।
25
दास दादा द कपिल शर्मा शो के एसोसिएट फोटोग्राफर थे। वहीं द कपिल शर्मा शो के कई एपिसोड में दास दादा टीवी पर भी नजर आए थे।
35
दास दादा लोगों को काफी एंटरटेन करते रहते थे। दास दादा हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई इसके पीछे का कारण अभी तक नहीं सामने आया है।