
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey Ritesh Pandey Vikrant Singh Rajput Daag Ego Lanchon premieres on TV । आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत और रक्षा गुप्ता स्टारर भोजपुरी मूवी 'दाग एगो लांछन' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर लिया था। थिएटर में रिलीज़ होने के बाद अब ये नई मूवी का टीवी पर प्रीमियर होने जा रहा है।
निशांत उज्ज्वल ने शेयर की इंफर्मेशन
कल यानि 11 मार्च शनिवार को भोजपुरी के सबसे पॉप्युलर मूवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर 'दाग एगो लांछन' फिल्म का टेलीविजन पर प्रीमियर किया जाएगा। इसकी इंफर्मेशन फिल्म मेकर निशांत उज्ज्वल ने दी है ।
साल 2023 में रिलीज़ हुई थी दाग एगो लांछन
निशांत ने बताया कि इंटर 10 टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'दाग एगो लांछन' इसी साल यानि 2023 में ही रिलीज हुई थी । इस मूवी ने थिएटर में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अब ये मूवी टीवी पर भी रिलीज़ होने को तैयार है।
11 मार्च को शाम 7 बजे होगा प्रीमियर
'दाग एगो लांछन' फिल्म 11 मार्च को शाम 7 बजे से भोजपुरी सिनेमा चैनल पर रिलीज होगी। है। इसके अलावा ये मूवी दंगल एप पर भी उपलब्ध होगी । अब दर्शक को घर बैठे ये बेहतरीन मूवी देख पाएंगे।
50 से अधिक थिएटर में हुई थी रिलीज
फिल्म मेकर ने इस मूवी के बारे में कहा कि यह फिल्म सोशल इश्यू पर बेस्ड है। इसे पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है। इस फिल्म को मुंबई के मल्टीप्लेक्स कार्निवल मूवी स्टार समेत पूरे देश के 50 से अधिक थिएटर में रिलीज किया गया था, इस मूवी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था।
ये भी पढ़ें -
परफॉर्म कर रहे पवन सिंह पर पत्थर से हमला, तिलमिलाए सिंगर ने स्टेज से ही दी अपने 'दुश्मन' को चुनौती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।