
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ (Bheed) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आए 2 मिनट 39 सेकेंड के ट्रेलर में भारत में हुए लॉकडाउन के दौरान की स्थिति को दिखाया गया। ट्रेलर में दिखाए मंजर को देखर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। भीड़ के ट्रेलर में कोरोना की वजह से भारत में लगे लॉकडाउन के दिखाया गया। लॉकडाउन के दौरान पलायन करते लोग और जाती धर्म के नाम पर हुए भेदभाव को डायरेक्टर ने बहुत ही सलीके से दिखाया है। उन्होंने जिस तरह से मानवीय पहलुओं को दिखाने की कोशिश की वह वाकई तारीफ के काबिल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेलर को देखकर लोग गलतियां भी निकाल रहे है। दरअसल, पूरे ट्रेलर में किसी को भी मास्क पहने नहीं दिखाया गया है, जिसकी वजह से लोग सवाल उठा रहे है। बता दें कि 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म में राज कुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।
हर किसी के संघर्ष की कहानी कह रही 'भीड़'
राज कुमार राव की फिल्म भीड़ के ट्रेलर में कई मानवीय और गैर मानवीय पहलुओं को भी दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें भारत में लगे लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे मजदूरों, गरीब और कामगारों से लेकर अमीरों के संघर्षों को दिखाया गया है। इसमें दिखाय कि इस पल भी लोग इंसानियन को भूल धर्म और जाति के नाम पर लड़ते दिखाई दे रहे है। ट्रेलर की शुरुआत में पीएम मोदी की लॉकडाउन को लेकर घोषणा सुनाई दे रही है। पीएम बोल रहे हैं- आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। इसी बीच लोगों का संघर्ष, पुलिस द्वारा किए जा रहे लाठीचार्ज और पलायन का खौफनाक मंजर भी देखने को मिल रहा है।
भूमि पेडनेकर ने शेयर किया भीड़ का ट्रेलर
भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म भीड़ के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर कर लिखा- भीड़ का ट्रेलर आउट, 24 मार्च को सिनेमाघरों में। उनके द्वारा शेयर ट्रेलर को देखकर फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ ने गलतियां भी पकड़ ली। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- बहुत ही शानदार। एक ने लिखा- उम्मीद है कि यह फिल्म मधुर भंडारकर की फिल्मों से ज्यादा बेहतर होगी। एक अन्य ने लिखा- अच्छा ट्रेलर है पर मास्क कहां है।
ये भी पढ़ें..
सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।