10 साल की बेटी के लिए इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए सतीश कौशिक, आलीशान बंगले के अलावा कलेक्शन में लग्जरी कारें

सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। 8 मार्च की देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। बेटी वंशिका के लिए सतीश कौशिक करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं।

Satish Kaushik Property: मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। 8 मार्च की देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। 66 साल के सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया से लेकर बागी 3 तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। बेटी वंशिका के लिए सतीश कौशिक करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं।

बीवी-बेटी के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए सतीश कौशिक :

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश कौशिक पत्नी शशि और बेटी वंशिका के लिए करीब 15 मिलियन डॉलर (123 करोड़) की चल-अचल संपत्ति छोड़ गए हैं। सतीश कौशिक के पास मुंबई में आलीशन घर के अलावा कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी था। उनके पास Audi Q7, Audi Q3 के अलावा एक MG हेक्टर कार भी थी।

मासूम से की एक्टिंग की शुरुआत :

सतीश कौशिक ने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। तब से अब तक अपने 40 साल लंबे करियर में उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। फिल्म मिस्टर इंडिया में उन्होंने शेखर कपूर के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। साथ ही वो इस मूवी में 'कैलेंडर' के रोल में भी नजर आए थे।

हरियाणा और दिल्ली में बीता बचपन :

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हरियाणा में हुआ था। उनका बचपन हरियाणा और दिल्ली में बीता। उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन कम्प्लीट की। इसके बाद उन्होंने FTII (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से एक्टिंग के गुर सीखे। सतीश कौशिक ने फिल्मों में एक्टिंग के साथ ही बतौर डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर काम किया।

इन फिल्मों में किया काम :

सतीश कौशिक को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने पप्पू पेजर, मुत्थुस्वामी, कैलेंडर जैसे किरदारों को जीवंत बना दिया। सतीश कौशिक ने जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, मिस्टर इंडिया, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, दीवाना मस्ताना, आ अब लौट चलें, हद कर दी आपने, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, दुल्हन हम ले जाएंगे, हम आपके दिल में रहते हैं, हम किसी से कम नहीं, भारत और बागी 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी देखें : 

जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सतीश कौशिक, 2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे, फिर 56 साल में बने बेटी के पिता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट