- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सतीश कौशिक, 2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे, फिर 56 साल में बने बेटी के पिता
जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सतीश कौशिक, 2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे, फिर 56 साल में बने बेटी के पिता
मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। 8 मार्च को हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में जन्मे सतीश कौशिक अपने 2 साल के बेटे की मौत के बाद बुरी तरह टूट गए थे।

शादी के करीब 9 साल बाद सतीश कौशिक 1994 में पिता बने। उनके बेटे का नाम शानू था। उनका बेटा जब 2 साल का था, तभी 1996 में उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से सतीश कौशिक पूरी तरह टूट गए थे।
बेटे की मौत के सदमे से उबरने में सतीश कौशिक को लंबा समय लगा। हालांकि, बाद में 2012 में सरोगेसी के जरिए उनके घर बेटी का जन्म हुआ। सतीश कौशिक की बेटी का नाम वंशिका है।
सतीश कौशिक 56 साल की उम्र में बेटी के पिता बने। बेटे शानू की मौत के 16 साल बाद सतीश कौशिक पापा बने थे। उनकी बेटी वंशिका अभी महज 10 साल की है।
सतीश कौशिक ने की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा में हुई। बाद में उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएशन कम्प्लीट की। ग्रैजुएशन पूरी होने के बाद उन्होंने एफटीआईआई (Film and Television Institute of India) से एक्टिंग के गुर सीखे।
बता दें कि सतीश कौशिक ने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। हालांकि, बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' थी, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने काम किया है।
डायरेक्टर होने के साथ ही सतीश कौशिक बेहतरीन एक्टर थे। उन्होंने मिस्टर इंडिया, राम लखन, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, हद कर दी आपने, हसीना मान जाएगी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी और हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्मों में काम किया।
ये भी देखें :
सतीश कौशिक ने 'मिस्टर इंडिया' के लिए आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, सामने आई थी ये बड़ी वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।