
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी के फंक्शन 4 दिन चले। अंबानी की शादी में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे थे। वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके पर बड़ी संख्या में नजर आए। शादी के बाद अनंत-राधिका पहली बार अपने होम टाउन जामनगर, गुजरात (Jamnagar,Gujarat) पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इससे जुड़े कुछ वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फूलों और आरती से हुआ राधिका-अनंत का स्वागत
बुधवार को जामनगर पहुंचे राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का रंग-बिरंगे फूलों की बारिश कर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने ट्रेडिशनल आउटफिट में न्यूली वेड्स कपल का आरती उतारकर वेलकम किया। दोनों के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अनंत-राधिका बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ही सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका-अनंत कार में खड़े होकर सिटी पहुंचे और उन्होंने मुस्कराते हुए सभी का अभिवादन किया। दोनों का वेलकम करने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जमा थी। लोग उनपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे थे।
अनंत-राधिका का लुक
जामनगर पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लुक की बात करें तो राधिका ने पिंक कलर का सूट पहना रखा था। उनका लुक इस दौरान एकदम सिम्पल नजर आया। वहीं, अनंत ने लाल कुर्ता और मैचिंग एथनिक जैकेट कैरी कर रखी थी। आपको बता दें कि शादी से पहले अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन इसी साल मार्च में जामनगर में आयोजित किया गया था। बता दें कि अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी का जन्म जामनगर में हुआ था। इतना ही नहीं उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी अपने बिजनेस की शुरुआत इसी शहर से की थी।
ये भी पढ़ें...
अंबानी वेडिंग में महेश बाबू की बेटी का जलवा, इनका साथ दिखीं बॉन्डिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।