ऋचा चड्ढा ने मैटरनिटी फोटोशूट में दिखाया बेबी बंप, कमेंट सेक्शन क्यों किया Off?

Published : Jul 16, 2024, 11:49 PM IST
Richa Chadha Maternity Photoshoot

सार

ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। वे जल्दी ही पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऋचा ने हाल ही में पति अली फजल के साथ मिलकर मैटरनिटी फोटोशूट कराया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मां बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में ऋचा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। उनके साथ पति अली फजल भी नज़र आ रहे हैं। ऋचा चड्ढा ने तस्वीरों के के साथ अपने होने वाले बेबी के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने अपने कमेंट बॉक्स ऑफिस लॉक कर दिया है। संभवतः इसलिए कि कहीं इंटरनेट यूजर्स मैटरनिटी शूट को लेकर उन्हें ट्रोल ना करने लगें।

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट और इमोशनल नोट

ऋचा चड्ढा ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "इतना शुद्ध प्रेम दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय रोशनी की एक किरण के? इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरा पार्टनर बनने के लिए अली फजल का शुक्रिया। इस जिंदगीभर में और कई जन्मों में सितारों, रोशनी और आकाशगंगाओं के माध्यम से...हमारे नेचुरल हैबिटेट में हमारे लिए शूट करने के लिए जीनियस रिद बर्मन को लाने के लिए आपका शुक्रिया कनिका गुलाटी। हम रोशनी के योद्धा, करुणा, सहानुभूति, हीलिंग और सबसे बढ़कर प्यार के बच्चे को जन्म दें।आमीन।" इसके आगे ऋचा चड्ढा ने संस्कृत का श्लोक "ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥" लिखा है। और अंत में उन्होंने कमेंट ऑफ करते की वजह बताते हुए लिखा है, 'कमेंट ऑफ हैं, क्योंकि यह मेरे द्वारा पोस्ट की गई सबसे प्राइवेट चीज है।"

 

 

फ़रवरी में ऋचा चड्ढा ने अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इसी साल 9 फ़रवरी को ऐलान किया था कि वे पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें से एक में 1+1= 3 लिखा था, जबकि दूसरी तस्वीर में ऋचा और अली फजल दिखाई दे रहे और उसमें प्रेग्नेंट महिला की इमोजी भी शेयर की गई थी। कैप्शन में अली फजल ने लिखा था, "एक छोटी सी धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज़ आवाज़ है।" बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सितम्बर 2022 में ईको-फ्रेंडली शादी की घोषणा की थी और इसी साल 4 अक्टूबर को वे शादी के बंधन में बंध गए थे।

और पढ़ें…

हल्दी से रिसेप्शन तक, 9 Pics में देखें राधिका मर्चेंट के स्टनिंग Looks

6 ब्लॉकबस्टर Movies, जिनको टक्कर देने में Kalki 2898 AD का निकल रहा दम

PREV

Recommended Stories

लोग करते रहे धर्मेंद्र की बात, उधर 90 साल के प्रेम चोपड़ा ने दे डाली बड़ी बीमारी को मात
Golmaal 5 Cast: कुणाल खेमू को मिला यह रोल, जानें और कौन-कौन होगा फिल्म में?