13 साल बड़े बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को इस नाम से बुलाती हैं अनन्या पांडे, बर्थडे पर खोला राज

Published : Nov 16, 2023, 07:00 PM IST
Aditya Roy Kapur

सार

अनन्या पांडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनसीन फोटो शेयर आदित्य राय कपूर को बर्थडे विश किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि वो आदित्य को प्यार से किस नाम से बुलाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Ananya Panday Wishes Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आदित्य रॉय कपूर 16 नवंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर बी-टाउन के सभी सेलेब्स आदित्य को सोशल मीडिया के जरिेए विश कर रहे हैं। वहीं उनकी 13 साल छोटी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे ने आदित्य की अनसीन फोटो शेयर कर उन्हें खास अंदाज में विश किया है।

अनन्या पांडे ने शेयर की रोमांटिक वेकेशन से आदित्य की फोटो

अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आदित्य की एक फोटो शेयर की है, जिसमें आदित्य नेचर का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटो के बैकग्राउंड में एंगस और जूलिया स्टोन का हार्ट्स बीट्स स्लो नामक एक रोमांटिक गाना बज रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो एडी।' इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। अब इस फोटो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि आदित्य की यह फोटो उनकी रोमांटिक वेकेशन के दौरान की है।

ऐसे उड़ी थीं अनन्या-आदित्य की डेटिंग की अफवाह

आपको बता दें पिछले कुछ समय से अनन्या और आदित्य के डेटिंग की अफवाह उड़ रही हैं। अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब दोनों पिछले साल कृति सेनन की दिवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। कथित तौर पर दोनों हाल ही में अनन्या का 25वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव भी गए थे। कुछ दिन पहले अनन्या और आदित्य मुंबई में प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह की दिवाली पार्टी में भी साथ ही शामिल हुए थे।

और पढ़ें..

डेविड बेकहम की वेलकम पार्टी में सोनम कपूर का यह लुक देख गर्व से भर गया फैंस का दिल, देखें VIDEO

क्या 'डॉन 3' के लिए प्रियंका चोपड़ा ने भरी हामी? जानिए फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी