हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने खुलासा किया कि रणदीप हुडा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में काम करने के लिए अंकिता लोखंडे ने कोई फीस नहीं ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को रणदीप हुडा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में यमुनाबाई के किरदार के लिए सराहना मिल रही है। हाल ही में अंकिता के करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने खुलासा किया कि इस फिल्म में काम करने के लिए अंकिता ने कोई फीस नहीं ली है।
संदीप सिंह ने की अंकिता लोखंडे की तारीफ
संदीप सिंह ने कहा, 'जब मैं संजय लीला भंसाली के साथ एक सीईओ के रूप में काम कर रहा था और तब मैं 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'मैरी कॉम', 'गब्बर इज बैक' और 'राउडी राठौड़' का को-प्रोड्यूसर था। उस समय से मेरी एक दोस्त थी, जिसका नाम अंकिता था, जो मुझ पर विश्वास करती थी। वास्तव में, वो और कंगना रनौत उन लोगों में से थीं, जिन्होंने मुझसे कहा था कि 'तुम्हें डायरेक्टर बनना चाहिए।' उन्होंने (अंकिता) कहा था कि 'संदीप जब तुम फिल्म बनाओगे तो मैं ही एक्टिंग करूंगी।' जब मैंने 'सफेद' बनाई तो मैंने उनसे संपर्क किया, लेकिन वो फिल्म नहीं कर सकीं, लेकिन जब भी मैं शूटिंग करता था तो हम संपर्क में रहते थे।'
अंकिता लोखंडे को ऐसे मिली फिल्म
संदीप सिंह ने आगे कहा, 'जिस समय मुझे सावरकर मिली, कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं बहुत सारे मीडिया ट्रायल से गुजर चुका था। मैंने उनसे कभी नहीं कहा कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैं चाहता था कि वो सावरकर में यमुनाबाई का किरदार निभाएं। इस पर अंकिता ने कहा, 'मेरी एक शर्त है कि मैं इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लूंगी। मैं किसी भी रोल के लिए आपसे कोई पैसा नहीं ले सकती।' मैंने कहा तो फिर आप मेरी सभी फिल्मों में हैं।' बता दें स्वतंत्र वीर सावरकर का डायरेक्शन और को-प्रोड्यूसर रणदीप हैं।
और पढ़ें..
शादी के बाद तापसी पन्नू ने ऐसे मनाई Holi, इस अंदाज में आईं नजर; देखें PHOTO