फिर दिखेगा बॉबी देओल का खूंखार रूप, YRF Spy Universe की इस फिल्म में मचाएंगे तांडव

Bobby Deol In YRF Spy Universe Film. एनिमल में विलेन का रोल कर मशहूर हुए बॉबी देओल को अब एक के बाद एक फिल्में ऑफर हो रही हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी को यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ऑफर हुई है। बता दें बॉबी साउथ डेब्यू भी कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) में खूंखार का विलेन का रोल प्ले कर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ऐसा मैदान मारा कि उन्हें एक के बाद एक बिग मूवीज के ऑफर्स मिलने लगे। इसी बीच बॉबी के चाहने वालों के लिए एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी को यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स ( YRF Spy Universe) की एक फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें वह एक बार फिर खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शारवरी (Sharvari) है।

आलिय भट्ट YRF Spy Universe में

Latest Videos

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो गई हैं। आलिया इसमें एक महिला एजेंट की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को शिव रवैल निर्देशित करेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म का हिस्सा शारवरी भी होंगी और वह आलिया के साथ एक मिशन पर जाएगी। खबरों की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने YRF स्पाई यूनिवर्स के लिए एक और कास्टिंग की है जिससे फिल्म का रूख ही बदल जाएगा और वो है बॉबी देओल।

बॉबी देओल खलनायक

फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि आलिया भट्ट और शारवरी अभिनीत इस का टाइटल अबी डिसाइड नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल फिल्म में भयानक शैतान का किरदार निभाएंगे जो आलिया और शारवरी से मुकाबला करेगा। कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और बॉबी 2024 की दूसरी छमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें कि आलिया की अनटाइटल मूवी एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 और वॉर 2 के बाद वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में आलिया जबरदस्त स्टंट करतीं नजर आएंगी। आलिया आखिरी बाद 2023 में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

कॉमेडी-थ्रिलर से भरा होगा मार्च का आखिरी वीकेंड, OTT-थिएटर में धमाल

इतना क्लासी और लैविश है जाह्नवी कपूर का मुंबई वाला घर, INSIDE PHOTOS

बाप ने दी एक से एक HIT, बेटा निकला फिसड्डी, बना डाला FLOP का रिकॉर्ड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts