कौन है 2000 Cr कमाई करने वाली यह हसीना जो बनेगी RAMAYAN में रावण की पत्नी

Published : Mar 28, 2024, 08:13 AM IST
sakshi tanwar to play mandodari in nitesh tiwari ramayan

सार

Sakshi Tanwar In Ramayan. डायरेक्टर नितिश तिवारी की फिल्म रामायण इन दिनों सुर्खियों में है। अब इसी फिल्म को लेकर खबर है कि इसमें साक्षी तंवर की एंट्री हुई है, जो रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। बता दें फिल्म रणबीर कपूर राम बने हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दंगल (Dangal) के डायरेक्ट नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayan) को लेकर हर दिन नया अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म को कौशल्या मिल गई और यह किरदार टीवी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन (Indira Krishna)निभाएंगी। अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसमें एक और हसीना की एंट्री हुई है, जो रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी और ये है साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि रामायण के लिए नितेश तिवारी के पास पहले से ही एक आदर्श कलाकार है और साक्षी तंवर को रावण की पत्नी मंदोदरी के रूप में सिलेक्ट कर लिया गया है। वह टीम के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेंशन में भाग ले रही हैं और केजीएफ स्टार यश के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए एक्साइटेड हैं।

रामायण के मेकर्स ने नहीं की कोई घोषणा

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर जो भी अपडेट्स सामने आ रहे हैं, उनमें से कोई भी जानकारी ऑफिशियल तौर पर मेकर्स द्वारा नहीं दी गई है। मेकर्स ने फिल्म को लेकर सिर्फ राम के तौर रणबीर कपूर और सीता के रोल के लिए साई पल्लवी के नामों की कन्फर्म किया है। खबरों की मानें तो फिल्म में लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, सनी देओल, रवि दुबे भी हैं।

टीवी के साथ फिल्मों में भी सफल रही साक्षी तंवर

रामायण में मंदोदरी का रोल करने वाली साक्षी तंवर टीवी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी सफल रही हैं। साक्षी ने एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं से घर-घर से पहचाना गया। साक्षी ने आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में उन्होंने आमिर की पत्नी का किरदार निभाया था और इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी थे।

ये भी पढ़ें...

बाप ने दी एक से एक HIT, बेटा निकला फिसड्डी, बना डाला FLOP का रिकॉर्ड

कौन है ये हसीना जिसने तलाक के 11 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी

2024 के 3 महीनों में महज 4 फिल्म कमा पाई 100Cr+, TOP 10 में इतनी FLOP

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें