शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-अदिति राव हैदरी, मंदिर में की सीक्रेट मैरिज

Published : Mar 27, 2024, 01:38 PM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 02:03 PM IST
Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding

सार

Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding. सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने बुधवार 27 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने तेलंगाना के वानापर्थी रंगनाथ स्वामी मंदिर में शादी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में शादी का सीजन चल रहा है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी ब्वॉयफ्रेंड से शादी। इसी बीच शादी से जुड़ी एक खबर और सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ (Siddharth) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि दोनों जल्दी ही अपनी शादी की घोषणा करेंगे।

सिद्धार्थ-अदिति राव हैदरी कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

आपको बता दें कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। दोनों की शादी को लेकर कुछ दिनों पहले अफवाह उड़ी थी, हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था। इतना ही नहीं दोनों ने अपने रिलशनशिप को लेकर भी कभी पुष्टि नहीं की थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है।

रिवील नहीं हुई सिद्धार्थ-अदिति की शादी की फोटो

अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की शादी की फोटोज अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुरम में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की है। कपल की शादी की बात सामने आने के बाद फैन्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि दोनों ने 2021 में अजय भूपति द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में साथ में काम किया था। इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान ही दोनों रिलेशनशिप आए थे। सिद्धार्थ ने अपने करियर में तेलुगु, तमिल, हिंदी फिल्मों में काम किया है। वहीं, अदिति भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी।

ये भी पढ़ें...

थिएटर के इन स्टार्स का बॉलीवुड पर कब्जा, 1 तो दे चुका 2000 Cr+ मूवी

आलीशान बंगला, 1300 Cr की दौलत, ऐसी है इस साउथ स्टार की किंग साइज लाइफ

अगर अक्षय कुमार के हैं जबरा फैन तो जानें कब आएंगी उनकी 9 धांसू फिल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी