पहले दिन इतना कमा सकती है करीना कपूर-तब्बू-कृति सेनन की Crew, शुरू हुई एडवांस बुकिंग

Published : Mar 28, 2024, 09:59 AM IST
kareena kapoor tabu kriti sanon film crew box office collection day 1 prediction

सार

Film Crew Day 1 Prediction. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। महिला प्रधान इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, पहले दिन फिल्म कितना कमा पाएगी, इसका आंकड़ा भी सामने आया है, पढ़े डिटेल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू (Crew) 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म तीन खूबसूरत एयर होस्टेस पर बेस्ड है। हाल ही में आए ट्रेलर से पता चला था कि यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है, जिसमें डकैती का बड़ा ट्विस्ट है। फिल्म के गानों ने सभी का ध्यान खींचा है। चोली के पीछे क्या है, घाघरा.. से लेकर क्रू के गानों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म को राजेश ए कृष्णन ने निर्देशित किया और रिया कपूर, एकता कपूर और अनिल कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं। इसी बीच फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है, इसके अनुमानित आंकड़े सामने आ गए है।

पहले दिन इतना कमा सकती है Crew

फिल्म निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर को क्रू से काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है - "मुझे लगता है कि उत्साह अभी काफी है लेकिन एकमात्र यह बात भी सही है कि इसके दर्शक लिमिटेड हैं, जो मेट्रो शहरों को टारगेट करते हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो मेट्रो दर्शकों के लिए है। इसलिए फिल्म अपने आप में और अपनी शैली के आधार पर देश के टॉप 20 शहरों और मेट्रो मल्टीप्लेक्स दर्शकों को टारगेट कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम करेगी और यह आर्टिकल 370 और शैतान जैसे बन सकती है। उनका कहना है कि फिल्म 4 से 5 करोड़ रुपए के बीच ओपनिंग कर सकती है। यह देखते हुए कि गुड फ्राइडे और रंगपंचमी की छुट्टी है, क्रू के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने का मौका है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू और अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो कमाई के आंकड़े बढ़ सकते हैं।

Crew की एडवांस बुकिंग

करीना कपूर-तब्बू-कृति सेनन की फिल्म क्रू की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को देश में 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के अब तक 3700 टिकिट बिक चुके हैं और इससे 13.30 लाख की कमाई हुई है।

ये भी पढ़ें...

इतना क्लासी और लैविश है जाह्नवी कपूर का मुंबई वाला घर, INSIDE PHOTOS

बाप ने दी एक से एक HIT, बेटा निकला फिसड्डी, बना डाला FLOP का रिकॉर्ड

2024 के 3 महीनों में महज 4 फिल्म कमा पाई 100Cr+, TOP 10 में इतनी FLOP

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें