370 हटाने पर SC के फैसले पर मंत्रमुग्ध हुए ये सेलेब्रिटी, सोशल मीडिया पर शेयर किए इमोशन

विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, परेश रावल (Vivek Agnihotri, Anupam Kher, Paresh Rawal ) ने सेक्शन 370 को हटाने पर SC के फैसले की जमकर तारीफ की है। सेलेब्रिटी ने पीएम मोदी को भी इसके लिए बधाइयां दी हैं। 

 

एंटरेटनमेंट डेस्क । 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का राष्ट्रपति का आदेश 'वैध' है। अनुपम खेर परेश रावल और फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri, Anupam Kher, Paresh Rawal ) ने सेक्शन 370 को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जमकर तारीफ की है। तीनों सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर अपने इमोशन शेयर किए हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट-

Latest Videos

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर सेक्शन 370 को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी शेयर की है। फिल्म मेकर ने लिखा, "सबसे पहले, मैं धारा 370 को हटाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई देता हूं । मैं #RightToJustice को बरकरार रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को भी थैंक्स करता हूं। अब समय आ गया है कि भारत पिछले 75 वर्षों के सभी Genocides के लिए TARC बनाएं। डायरेक्ट एक्शन डे से लेकर 2020 के दिल्ली दंगों तक। अब समय आ गया है कि भारत नरसंहार और नागरिकों के #राइट टू लाइफ को बहुत गंभीरता से ले।''

 

First, I congratulate and thank @narendramodi & @AmitShah for abrogating Article 370. I also thank SC for upholding the #RightToJustice. 

Justice SC Kaul’s has made a very important recommendation. It’s time India sets up TARC for all the Genocides of last 75 years. Starting… https://t.co/Y35hvS8Yrb

 

 

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक अन्य ट्वीट में अनुपम खेर की एक और तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, जिसमें उन्होंने तख्ती पकड़ रखी थी, जिस पर लिखा था, "हम देखेंगे...कहा था ना...हम देखेंगे। #द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक चैप्टर था, अब हमारे लोगों के नरसंहार की कहानी को आगे ले जा रहे हैं।" #Thedelhifiles के साथ।"

विवेक अग्निहोत्री ने किया दूसरा ट्वीट-
 

 

 

अनुपम खेर ने किया ट्वीट

अनुपम खेर ने भी अपने ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की, उन्होंने लिखा, "#अनुच्छेद 370 के बारे में #सुप्रीम कोर्ट के फैसले से #पुष्करनाथ आज सबसे खुश शख्स होते। लेकिन मुझे यकीन है कि वह वहां से कहीं न कहीं मुस्कुरा रहे होंगे। सच्चाई" जीत! जय हिंद!"

अनुपम खेर ने शेयर किए इमोशन- 

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट की लार्जर बेंच ने लगाई मुहर

इससे पहले 11 दिसंबर को SC ने जम्मू - कश्मीर से सेक्शन 370 को हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है। पांच न्यायाधीश की बेंच ने सर्वसम्मति से केंद्र की कार्रवाई को सही ठहराया है। कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में "जल्द से जल्द" राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश दिया और वहां विधानसभा चुनाव कराने के लिए 30 सितंबर, 2024 की समय सीमा तय की।

विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म का किया ऐलान

इस बीच, द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर के बाद, विवेक अग्निहोत्री ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी अगली फिल्म को भी अन्वील कर दिया है। पर्व नाम की अवेटेड प्रोजेक्ट को फेमस राइटर एसएल भैरप्पा द्वारा लिखित प्रतिष्ठित उपन्यास 'पर्व' पर बेस्ड होगी। वहीं परेश रावल जल्द ही फिल्म फिर हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे।

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts