
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की साल की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी (Dunki) दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही है। राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमानी ईरानी भी हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और दर्शकों ने इसे खूब पंसद किया था। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसी बीच शाहरुख ने फिल्म से जुड़ा रोमांटिक ट्रैक ओ माही ओ माही सोमवार को रिलीज करने की जानकारी शेयर की है।
डंकी का ओ माही ओ माही गाना
सोमवार को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डंकी के नए गाने ओ माही ओ माही का एक टीजर शेयर किया है। गाने के छोटे प्रोमो में किंग खान को अपने ट्रेडमार्क रोमांटिक साइड को वापस लाते हुए देखा जा सकता है। वे लंबे बालों में रेगिस्तान के बीच स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास बम धमाके भी देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने काले रंग की रग्ड शर्ट के साथ मैचिंग कार्गो पैंट और गॉगल भी लगा रखे हैं। गाने का टीजर देखकर फैन्स दीवाने हो रहे हैं।
डंकी के टीजर के साथ शाहरुख खान ने खोला बड़ा राज
शाहरुख खान ने डंकी के गाने का टीजर शेयर करते हुए जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा राज भी खोल हैं। उन्होंने टीजर शेयर कर लिखा- सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं, डंकी का मतलब होता है अपनों से दूर रहना....और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उसके साथ ही रहना। ओ माही ओ माही..सूरज डूबने से पहले प्यार का अहसास करें। #DunkiDrop5 - #OMaahi प्रमोशनल वीडियो जल्द ही आएगा! #Dunki 21 दिसंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डंकी के टीजर गाने पर आए कमेंट्स
शाहरुख खान ने जैसे ही डंकी के नए गाने का टीजर शेयर किया, फैन्स ने इस पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- द आइकॉनिक एसआरके सिग्नेचर स्टेप...बाहें फैलाके। एक अन्य ने लिखा-वर्ल्ड सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। एक ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा है। एक ने लिखा- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म डंकी। आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाका किया। उनकी फिल्में पठान और जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की।
ये भी पढ़ें...
2024 में ये 10 फिल्में करेंगी धमाका, 2 सुपरस्टार के बीच होगा महा क्लैश
इंडिया की 15 सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 1 को छोड़ 4 नंबर तक बॉलीवुड नहीं