Fighter Teaser: हर उड़ान वतन के नाम.. छा गए ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण, टीजर देख थमी सांसें

Published : Dec 08, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Dec 08, 2023, 11:43 AM IST
deepika padukone hrithik roshan film fighter teaser out

सार

Deepika Padukone Hrithik Roshan Fighter Teaser: दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर (Fighter) का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया। 1.13 मिनट के टीजर में दीपिका-ऋतिक पूरी तरह से छा गए। रिवील हुए फाइटर के टीजर में अनिल कपूर (Anil Kapoor) का जबरदस्त लुक देखने को मिला। टीजर काफी धमाकेदार है। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हर उड़ान वतन के नाम। #FighterForever, #FighterTeaser रिलीज, #FighterOn25thJan. आपको बता दें कि फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जबरदस्त एक्शन फिल्म है Fighter

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फाइटर एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर बने हैं। वहीं फिल्म में अनिल कपूर भी हैं, जो ग्रुप कैप्टन शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है और इस फिल्म से सिद्धार्थ आनंद बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं। बता दें कि फाइटर की कहानी फाइटर जेट्स के आसपास बुनी गई है। सामने टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन फिर भी ये काफी धमाकेदार और रोंगटे खड़े करने वाला है। टीजर में तीनों लीड स्टार यानी दीपिका, ऋतिक और अनिल कपूर का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। ऋतिक-दीपिका जहां फाइटर जेट उड़ाते नजर आ रहे है वहीं दोनों के बीच रोमांस भी देखने मिल रहा है।

पठान का बाद फिर बिकिनी में दिखी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण इस साल के शुरुआत में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान में बिकिनी में नजर आईं थीं। अब वे फाइटर में भी बिकिनी में नजर आ रही हैं। सामने आए टीजर में दीपिका समुंदर किनारे ऋतिक रोशन के साथ बिकिनी में रोमांस करती दिख रही हैं। आपको बता दें कि फाइटर की ऑफिशियल घोषणा 10 जनवरी 2021 को ऋतिक रोशन के बर्थडे पर की गई थी। यह फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन मूवी है यह इसकी फ्रेंचाइजी पहला पार्ट है।

ये भी पढ़ें...

5 रुपए थी Junior Mehmood की पहली Fees फिर ऐसे बने सबसे महंगे कॉमेडियन

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

88 साल के धर्मेंद्र की तरह चाहते हैं लंबी लाइफ तो अपनाएं 5 खास नुस्खे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग