Junior Mehmood Passed Away. बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाले कॉमेडियन जूनियर महमूद का निधन हो गया है। उन्हें स्टेज 4 कैंसर था। वे 67 साल के थे
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे कॉमेडियन जूनियर महमूद (Junior Mehmood) का निधन हो गया है। वे 67 साल के थे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो डॉक्टरों से कह दिया था कि वह कुछ दिनों के मेहमान है। कहा जा रहा है कि कैंसर होने की जानकारी जूनियर महमूद को इसी साल पता चली थी। दोस्त सलाम काजी ने जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि की है। हाल में उनसे मिलने गुजरे जमाने के एक्टर जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर भी पहुंचे थे। जितेंद्र को देखकर वे काफी इमोशन हो गए थे। कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ उनका वीडियो भी वायरल हुआ था।
दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार
जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने जानकारी देते हुए बताया कि महमूद के लंग्स और लीवर में कैंसर था। इसके साथ ही आंत में ट्यूमर होने की बात भी सामने आई थी। सलाम काजी ने बताया था कि डॉक्टर्स का कहना था कि उनका कैंसर चौथी स्टेज पर था और इसी वजह से उनकी सेहत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। कुछ दिनों से वह लाइफ सपोर्ट सिस्मट पर थे। काजी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे जूनियर महमूद का सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि जूनियर महमूद के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने शो जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में किया था जूनियर महमूद ने काम
जूनियर महमूद ने अपने करियर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था। उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलाव दिखाया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1967 में आई फिल्म नौनिहाल से की थी। उनकी कॉमेडी ने सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने परिवार, कारवां, हंगामा, खोज, आपकी कसम, ब्राह्मचारी, फरिश्ता, विश्वास, प्यार ही प्यार, दो रास्ते, कटी पतंग, घर घर की कहानी, आन मिलो सजना, खून का कर्ज, कर्ज चुकाना है, जुदाई जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वे कुछ टीवी सीरियलों में भी नजजर आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने 6 मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।
ये भी पढ़ें...
साल के 10 सुपर FLOP एक्टर्स, 1 की तो 700 करोड़ी फिल्म हुई महाडिजास्टर
कौन है ये जो मजबूरी में बना हीरो, 16 Cr लगा कमाए इतने और हुआ मालामाल