
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ कमाने के करीब पहुंच गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच एनिमल को लेकर एक धमाका करने वाली खबर आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की प्लानिंग है और स्ट्रीमिंग डेट भी लॉक कर दी गई। हालांकि, एनिमल को ओटीटी पर देखने के लिए फैन्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि फिल्म 26 जनवरी 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी।
इस प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी Animal
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। एनिमल रणबीर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई है। बता दें कि एनिमल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एनिमल के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के राइट्स करीब 100 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं। मेकर्स ने ओटीटी पर इसे रिलीज करने के लिए 26 जनवरी 2024 का दिन चुना है। वहीं, बात फिल्म के रनटाइम की बात करें तो ओटीटी रिलीज के लिए 20 मिनट का समय घटाया जाएगा।
एनिमल की कमाई
रणबीर कपूरक की फिल्म एनिमल के कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 66.27 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 71.46 करोड़, तीसरे दिन 43.96 करोड़, चौथे दिन 37.47 करोड़, 5वें दिन 37.47 करोड़ और छठे दिन 30 करोड़ रुपए का कारोबर किया। फिल्म ने भारत में 312.96 करोड़ रुपए टोटल कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल,तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये जो मजबूरी में बना हीरो, 16 Cr लगा कमाए इतने और हुआ मालामाल
देश की इस फिल्मी फैमिली में हैं 4 सुपरस्टार, दौलत इतनी खरीद लें 10 घर
देश की इन 7 फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 500 Cr +, TOP 3 में बॉलीवुड नहीं