रणबीर कपूर की Animal की ताबड़तोड़ कमाई जारी, विक्की कौशल की Sam Bahadur का निकला दम

Published : Dec 08, 2023, 10:52 AM IST
Animal-Sam Bahadur Box Office Collection Day 7

सार

Animal-Sam Bahadur Box Office Collection Day 7. रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर एक ही दिन यानी 1 दिसंबर को रिलीज हुई। एनिमल जहां छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है, वहीं, सैम बहादुर की हालत खस्ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में 2 फिल्में एक साथ रिलीज हुई। ये फिल्में थीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur)। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाया, लेकिन सैम बहादुर फिसड्डी साबित हुई। अब दोनों की फिल्म के 7 दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। एक तरफ जहां एनिमल धुरंधर तरीके से कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर सैम बहादुर की हालत काफी खस्ता है। एनिमल ने 7 दिन में 338.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं, सैम बहादुर महज 38.85 करोड़ रुपए की कमा पाई।

रणबीर कपूर की एनिमल की कमाई

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल ने अपनी रिलीज के 7 दिन में करीब 338.85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 25.50 करोड़ की कमाई की। एनिमल के छह दिनों में कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और 30.39 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 525 करोड़ पार हो गया है। बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।

विक्की कौशल की सैम बहादुर का कलेक्शन

विक्की कौशल की सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। फिल्म ने 7 दिन में महज 38.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 49 करोड़ हो गया है। डायरेक्टर मेघना गुलजार की इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

88 साल के धर्मेंद्र की तरह चाहते हैं लंबी लाइफ तो अपनाएं 5 खास नुस्खे

साल के 10 सुपर FLOP एक्टर्स, 1 की तो 700 करोड़ी फिल्म हुई महाडिजास्टर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

De De Pyaar De 2 को 30 दिन पूरे, क्या अजय देवगन की फिल्म वसूल कर पाई लागत?
सलमान खान की Kick 2 के बाद अक्षय खन्ना की हुई इस मूवी में एंट्री, 2026 में होगी शूटिंग