रणबीर कपूर की Animal की ताबड़तोड़ कमाई जारी, विक्की कौशल की Sam Bahadur का निकला दम

Animal-Sam Bahadur Box Office Collection Day 7. रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर एक ही दिन यानी 1 दिसंबर को रिलीज हुई। एनिमल जहां छप्पर फाड़कर कमाई कर रही है, वहीं, सैम बहादुर की हालत खस्ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में 2 फिल्में एक साथ रिलीज हुई। ये फिल्में थीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur)। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाया, लेकिन सैम बहादुर फिसड्डी साबित हुई। अब दोनों की फिल्म के 7 दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। एक तरफ जहां एनिमल धुरंधर तरीके से कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर सैम बहादुर की हालत काफी खस्ता है। एनिमल ने 7 दिन में 338.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं, सैम बहादुर महज 38.85 करोड़ रुपए की कमा पाई।

रणबीर कपूर की एनिमल की कमाई

Latest Videos

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एनिमल ने अपनी रिलीज के 7 दिन में करीब 338.85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 25.50 करोड़ की कमाई की। एनिमल के छह दिनों में कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़ और 30.39 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 525 करोड़ पार हो गया है। बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।

विक्की कौशल की सैम बहादुर का कलेक्शन

विक्की कौशल की सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। फिल्म ने 7 दिन में महज 38.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 49 करोड़ हो गया है। डायरेक्टर मेघना गुलजार की इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन थे बॉलीवुड के कॉमेडियन जूनियर महमूद जिनकी कैंसर से हुई मौत

88 साल के धर्मेंद्र की तरह चाहते हैं लंबी लाइफ तो अपनाएं 5 खास नुस्खे

साल के 10 सुपर FLOP एक्टर्स, 1 की तो 700 करोड़ी फिल्म हुई महाडिजास्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh