क्या आपको याद है Lust Stories में कियारा आडवाणी का वह SE*Y सीन, इस एक्ट्रेस ने कर दिया था रिफ्यूज

करन जौहर ( Karan Johar ) ने  शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज़ ( Lust Stories ) में कृति सैनन ( Kriti Sanon ) को यह भूमिका ऑफर की थी। हालांकि उनकी मां ने उन्हें यह किरदार निभाने की परमिशन नहीं दी थी।

Rupesh Sahu | Published : Dec 10, 2023 7:39 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । साल 2018 में नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर रिलीज़ हुई लस्ट स्टोरीज़ ( Lust Stories ) में करण जौहर ( Karan Johar ) के सेगमेंट में कियारा आडवाणी ने बेहद बोल्ड सीन किया था। इसके वायरल सीन में कियारा अपने ऑनस्क्रीन पति विक्की कौशल और उसकी पूरी फैमिली के सामने ऑर्गेज्म फील करती है। इस सीन को लेकर इंटरनेट पर जमकर बवाल हुआ था।

कंट्रोवर्सी के बावजूद ये फिल्म कियारा आडवाणी के करियर के लिए अहम साबित हुई थी । विक्की कौशल ने लस्ट स्टोरीज में पारस का तो कियारा आडवाणी ने मेघा का किरदार निभाया था। हालांकि इस किरदार के लिए कियारा पहली पसंद नहीं थीं ।

Latest Videos

कृति सेनन ने बताई रोल रिफ्यूज़ करने की वजह

करण जौहर ने सबसे पहले अपनी शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज़ में कृति सैनन को यह भूमिका ऑफर की थी। हालांकि उनकी मां ने उन्हें यह किरदार निभाने की परमिशन नहीं दी थी। इसका खुलासा तब किया जब वह बीते कॉफ़ी विद करण ( Koffee With Karan) में आई थीं। कृति ने इस दौरान करण से कहा, "मेरी मां ने आपके (करण जौहर) उस किरदार के लिए मना कर दिया था। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट के साथ वे कंफर्टेबल नहीं थीं, क्योंकि इसका फोकस केवल sensual scenes पर था। इसलिए उन्होंने इसे न करना ही बेहतर समझा।" कृति ने कहा कि वे एक मिडिल क्लास फैमली से आती हैं। उनके लिए, इस तरह के सीन थोड़ा कंट्रोवर्सियल हो सकते हैं। हालांकि वेहर रोल के लिए अपना मां से डिस्कस नहीं करती हैं।

गीता सेनन ने किया बेटी का सपोर्ट

बाद में 2022 में, कृति और उनकी मां गीता सेनन ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि, "यह एक शॉर्ट मूवी थी, पूरी फिल्म नहीं, इसलिए मेरी मां ने कहा कि यह केवल 20 मिनट की मूवी में इतना लंबा सीन female orgasmको दिखाता है। ये पूरी तरह से इस सीन पर ही फोकस फिल्म है। इस वजह से हमने वो फिल्म ड्रॉप कर दी थी ।

उनकी मां गीता ने कहा, 'मैंने सोचा था कि हम उसके करियर की शुरुआत में उसे इस तरह का सीन करते हुए देखकर कंफर्टेबल नहीं होंगे। यह केवल ऑर्गेज्म के बारे में है।" कृति ने बताया था, "मुझे लगता है कि उनकी प्रॉब्लम यह थी कि यह एक शॉर्ट मूवी थी।

लस्ट स्टोरीज में चार कहानियां

2018 नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी में अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी के शॉर्ट्स फिल्में भी शामिल थी, इसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, नील भूपलम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर और जयदीप अहलावत लीड रोल में थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts