पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर पर भड़कीं अनुपमा रुपाली गांगुली, बोलीं- बख्शा नहीं जाना चाहिए

Published : May 19, 2025, 09:37 AM IST
Rupali Ganguly On Jyoti Malhotra

सार

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर आक्रोश जताया और कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने देश के खिलाफ काम करने वालों की कड़ी निंदा की।

पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' की लीड हीरोइन रूपाली गांगुली ने पाकिस्तान की जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर जमकर भड़ास निकाली है और सरकार से उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। रूपाली ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि सिर्फ ज्योति ही नहीं, ऐसे कई लोग हैं, जो देश में रहकर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उनकी पोस्ट देखने के बाद लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उनकी तरह ज्योति मल्होत्रा और उनके जैसे लोगों के लिए बदतर से बदतर सजा की मांग कर रहे है।

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद क्या बोलीं रूपाली गांगुली

हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया है। उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद रूपाली गांगुली ने ट्विटर (X)पर लिखा है, "ऐसे लोगों को यह एहसास नहीं होता कि कब पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार इंडिया के प्रति नफरत में बदल जाएगा। पहले वे 'अमन की आशा' की बात करते हैं और फिर भारत से नफरत करने लगते हैं। ना जानें ऐसे कितने ही लोग हैं, जो गुपचुप तरीके से देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। किसी एक को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।"

 

 

रूपाली गांगुली के फैन्स ने यूट्यूबर को मौत की सजा मांगी

रूपाली गांगुली की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "बहुत गद्दार हैं अपने देश में ऐसे, तभी तो इतनी अटैक पॉसिबल हैं। वर्ना कहीं और क्यों नहीं हो जाता कुछ भी गलत। जहां रहते हैं, वहीं ह*#पन करते हैं। गाली का इस्तेमाल करने के लिए माफ़ी, लेकिन हैं ही इसी लायक। कुछ गाली निकल रही है, बस लिख नहीं सकती यहां।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इस नीच औरत को ऐसी मौत मारा जाए कि देशद्रोहियों की रूह कांप जाए।" एक यूजर ने लिखा है, "देश में गद्दारों की कमी नहीं है। कभी खुद के दिमाग की उपज, कभी किसी से ब्रेनवॉश्ड।" एक यूजर का कमेंट है, "मौत की सजा। इसको टैक्स पेयर्स के पैसे पे जेल में पालना नहीं है। आजीवन कारावास नहीं। मौत की सजा, वर्ना ये बच्चे पैदा कर के 5 टेररिस्ट और बनाएगी।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?