'BF' इब्राहिम अली खान की नाक का उड़ा मजाक तो पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़कीं पलक तिवारी!

Published : May 19, 2025, 07:30 AM IST
Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan Trolling

सार

Palak Tiwari On Ibrahim Ali Khan Trolling:पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान पर पाकिस्तानी क्रिटिक के तंज का करारा जवाब दिया है। उन्होंने सेलिब्रिटीज के प्रति बढ़ती नफरत पर चिंता जताई। पलक ने कहा कि लोग पहले खूबसूरती पर सवाल उठाते हैं, फिर बदलाव पर भी।

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने उस पाकिस्तानी क्रिटिक को जमकर फटकार लगाई है, जिसने उनके कथित बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान की नाक का मजाक उड़ाया है। दरअसल, जब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' रिलीज हुई थी तो इसमें उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। तैमूर इकबाल नाम के एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर इब्राहिम का मजाक उड़ाया था और उनकी नाक को लेकर दावा किया था कि उन्होंने सर्जरी कराई है और वह बिगड़ गई है।

पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान की ट्रोलिंग पर क्या कहा?

पलक तिवारी ने नयन्दीप रक्षित के पॉडकास्ट पर पाकिस्तानी क्रिटिक के इब्राहिम अली खान पर किए गए कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा,"अगर सेलिब्रिटीज से ज्यादा कोई चीज़ बिकती है तो वह है सेलिब्रिटीज की आलोचना। और ऊपर से हम ऐसे समय में हैं, जहां पब्लिक फिगर्स के प्रति नफरत है। यह बेशर्म और बेरहम है। यह हमेशा से रही है, लेकिन इस स्तर पर कभी नहीं पहुंची। मैं समझती हूं कि लोगों को लगता है कि हर कोई अपना काम कर सकता है और मैं किसी भी इंसान का सम्मान पाने के पक्ष में हूं। लेकिन यह निष्पक्ष भी होना चाहिए।"

पलक तिवारी ने गाया लोग कैसे-कैसे निकालते हैं नुक्स

पलक ने आगे कहा, "आप सबसे पहले हमारी खूबसूरती को देखते हैं। फिर आप यह देखते हैं कि उसने अपनी खूबसूरती के लिए क्या बदला या उसके साथ क्या छेड़छाड़ की।फिर आप कहते हैं, 'तुमने ऐसा क्यों किया? तुम गलत मिसाल पेश कर रहे हो।' पहले आप किसी को उसके अपीयरेंस के लिए शर्मिंदा करो, फिर जब वे असुरक्षा की भावना और अपने आसपास की नफरत के आगे झुककर उसे ठीक कराएं तो फिर इसके लिए भी उन्हें कोसते हो। यह बेहद असंतोषजनक स्थिति है, जिसमें कोई भी फंस सकता है। वे आमतौर पर बस आपकी आलोचना करना चाहते हैं। ये आपकी नाक हो सकती है, आपके बाल, आपके शरीर का वजन, आपका परफॉर्मेंस कुछ भी हो सकता है। और अगर इनमें से कुछ नहीं है तो बस इतना है कि वह इंसान किस्मत वाला है।"

इब्राहिम अली खान ने पहले ही दे दिया था करारा जवाब

बता दें कि 'नादानियां' की रिलीज के बाद जब पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान का मजाक उड़ाया था तो उन्होंने पलटवार करते हुए उसे चलता फिरता कूड़ा का टुकड़ा कहा था और चेतावनी दी थी कि अगर वह उन्हें सड़क पर मिल गया तो वे उसका चेहरा बिगाड़ देंगे। 

खैर, इब्राहिम की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'सरजमीन' और 'दिलेर' में देखा जाएगा। वहीं, पलक को हाल ही में 'भूतनी' और 'रोमियो S3' में देखा गया। उनकी एक अन्य फिल्म 'रोजी : द सैफरन चैप्टर' फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार