पद्म श्री से सम्मानित सिंगर ने गाए 10 K+ गाने, 'दूसरी लता' क्यों नहीं सीख पाई क्लासिकल सिंगिंग

Published : Oct 27, 2025, 09:30 AM IST

Anuradha Paudwal Birthday: 90 के दशक की सुपरहिट सिंगर  27 अक्टूबर को 71वां बर्थडे मना रही हैं। classical सिंगिंग के बिना भी उन्होंने 10,000+ फिल्मों और भजनों में आवाज़ दी, सैकड़ों गाने आज भी सदाबहार हैं, अनुराधा के भक्ति गीत बेहद लोकप्रिय हैं। 

PREV
16

90SS की सुपरहिट गानों की सिंगर अनुराधा पौडवाल 27 अक्टूबर को अपना 71 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। प्ले बैक सिंगिंग के साथ उन्हें प्रायवेट एलबम और भजन गायिकी के लिए भी जाना जाता है। वे हजारों गाने गा चुकी है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा नहीं ली है।

26

मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में 27 अक्टूबर 1952 को अनुराधा पौडवाल का जन्म हुआ था। उन्होंने साल 1973 की मूवी अभिमान से अपना सिंगिंग करियर शुरु किया था।

36

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी स्टारर अभिमान मूवी में अनुराघा को संस्कृत श्लोक गाने का मौका मिला था। इस फिल्म की कहानी दो सिंगर्स की लाइफ पर बेस्ड थी। अनुराधा पौडवाल ने बीते 5 दशकों में 10 हजार से ज्यादा गानों और भजनो में अपनी आवाज दी है। वे कई भाषाओ में गाने गा चुकी हैं।

46

अनुराधा पौडवाल ने गायन की शुरुआत में शास्त्रीय गायन की ट्रेनिंग नहीं ली थी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने माना वे एकदम विधिवत तौर पर क्लासिकल सिंगिंग का प्रशिक्षण नहीं ले पाई थी। अनुराधा ने ये एक्सेप्ट किया किया उन्होंने बहुत कोशिश लेकिन फिर इसके लिए वे वक्त ही नहीं निकाल पाईं। ।

56

अनुराधा पौडवाल ने बताया कि वे प्लेबैक सिंगिंग के दौरान कई संगीतज्ञों से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा टुकड़ों में हासिल करती रहीं। हालांकि वे इसे प्रॉपर तरीके से हासिल नहीं कर पाई थीं।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान ने Salman Khan को घोषित किया आतंकवादी? 'बजरंगी भाईजान' से नाराज इस्लामिक देश

66

अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान कला और संगीत के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कंट्रीब्यूशन के लिए दिया गया था।

ये भी पढ़ें- 

Thamma box office Day 6: आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी का जलवा, सनडे को कूटे इतने CR

Read more Photos on

Recommended Stories